पटना, 9 जनवरी . बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर गुरुवार को जोरदार निशाना साधा है.
उन्होंने के साथ बातचीत के दौरान कहा, “इन लोगों का गठबंधन देश की तरक्की के लिए नहीं था, यह लोग तो स्वार्थ की पूर्ति के लिए साथ आए थे. इंडी गठबंधन निजी स्वार्थ की सिद्धि के लिए था. सिद्धि हो गई, बात खत्म हो गई. इन्हें देश की तरक्की से क्या लेना-देना है.
बिहार सरकार में मंत्री तेजस्वी यादव के उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे. जिसमें तेजस्वी ने दावा किया है कि इंडी अलायंस का गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनावों के लिए हुआ था.
तेजस्वी का यह बयान उस वक्त आया है जब इसी साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं.
तेजस्वी यादव बुधवार को कार्यकर्ता दर्शन और संवाद कार्यक्रम के क्रम में बक्सर पहुंचे थे. इस दौरान पत्रकारों ने जब उनसे दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के अलग-अलग चुनाव लड़ने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए बना था. बिहार में गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ उनका पुराना गठबंधन है.
बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में तेजस्वी यादव के इस बयान को लेकर विरोधी कई तरह के सवाल उठाने लगे हैं. भाजपा नेताओं का कहना है कि आरजेडी शुरू से ही कांग्रेस को हाशिए पर रखती आई है. इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और आरजेडी ने कांग्रेस को हाशिए पर रखने की तैयारी शुरू कर दी है.
बता दें कि हाल ही में तेजस्वी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा था. उन्होंने लिखा था कि थके हुए मुख्यमंत्री ने रिटायर्ड अधिकारियों के साथ मिलकर बिहार के युवाओं की आशाओं को निराशाओं में बदल दिया है. विज्ञापनों के माध्यम से सैंकड़ों करोड़ झूठे प्रचार में फूंक रहे हैं. बिहारियों के जीवन को आबाद करने की बजाय उसे बर्बाद कर दिया है. बिहार की प्रगति को दुर्गति की अग्नि में झोंक दिया है.
बेसुध सरकार और उसके मुखिया के नेतृत्व में एक बरसात में ही सैंकड़ों पुल-पुलिया ढह जाते हैं. दो दशक से हर प्रकार की परीक्षाएं पेपर लीक और धांधली की भेंट चढ़ाई जा रही है. महंगाई हर घर-हर परिवार को खा रही है. छोटे-बड़े व्यवसायी का व्यवसाय बर्बादी के कगार पर है.
–
डीकेएम/एएस