इंडी अलायंस परिवारवाद और भ्रष्टाचारी पार्टियों का गठबंधन : जेपी नड्डा

भागलपुर, 24 अप्रैल . भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को इंडी गठबंधन पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि यह परिवारवाद और भ्रष्टाचारी पार्टियों का गठबंधन है. इस गठबंधन में आधे जेल तो आधे जमानत पर हैं.

बिहार के भागलपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि मीसा भारती और तेजस्वी यादव समेत पूरा परिवार जमानत पर है. जबकि, अरविंद केजरीवाल, हेमंत सोरेन सहित आप के कई नेता जेल में हैं. आज देश बदल रहा है. भागलपुर में सड़कों की स्थिति बदल गई है. आज देश में राजनीतिक सोच, संस्कृति और तौर-तरीके बदल गए हैं. पहले चुनाव में जातियों की बात होती थी, आज विकास की बात होती है. आज विकासवाद पर लोग चर्चा कर रहे हैं. पहले पता नहीं चलता था कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क है. हमने वो दिन भी देखे हैं. आज बदलता बिहार और बदलता भागलपुर भी अपनी आंखों से देख रहे हैं.

उन्होंने कहा कि लालू यादव आपातकाल में जेल गए थे. लेकिन, आज वे उसी कांगेस के साथ गलबहियां कर रहे हैं. मटन बनाना सिखा रहे हैं. जो भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लड़ रहे थे, वो अब उनके साथ हो गए. कोरोना और यूक्रेन युद्ध के बाद करीब सभी देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति लुढ़क गई. लेकिन, आज भी भारत खड़ा है. भारत की अर्थव्यवस्था आज पांचवें नंबर पर पहुंच गई है.

एमएनपी/एबीएम