जयपुर, 14 नवंबर . एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को उसकी तलाश बुधवार से ही थी. इसके पहले उसने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा कर कहा था कि अगर प्रशासन में दम है, तो वो मुझे गिरफ्तार करके दिखा दे. मैं समरावता गांव में हूं और मैं किसी भी कीमत पर आत्मसमर्पण नहीं करूंगा. अगर कोई पकड़ सकता है, तो मुझे पकड़ लो.
बता दें कि टोंक जिले के देवली उनियारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया था. इस दौरान नरेश मीणा के समर्थक भी मौके पर मौजूद थे. नरेश मीणा के समर्थकों ने पुलिस पर पथराव भी शुरू कर दिया था. इससे मौके पर तनाव की स्थिति पैदा हो गई. इस दौरान आगजनी की घटनाएं भी मौके पर देखने को मिली. उसके समर्थकों द्वारा उत्पात मचाए जाने के बाद नरेश मीणा मौके से फरार हो गया.
इससे पहले जब पुलिस ने नरेश मीणा की गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू की थी, तो उसने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट कर अपने समर्थकों को संदेश दिया था. इसमें उसने कहा था कि मैं ठीक हूं. ना डरे थे ना डरेंगे, आगे की रणनीति बता दी जाएगी.
इसके साथ ही नरेश मीणा ने दो टूक कह दिया था कि जब तक मेरी शर्तें नहीं मानी जाएंगी, तब तक मैं सरेंडर के लिए तैयार नहीं होऊंगा.
वहीं पुलिस और नरेश मीणा के समर्थकों के बीच हुए भिड़ंत के बाद मौके पर जहां एक तरफ बड़ी संख्या में पुलिस बलों को तैनात कर दिया गया, वहीं दूसरी तरफ इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई.
बता दें कि राजस्थान की सात सीटों पर उपचुनाव के दौरान देवली उनियारा सीट पर वोटिंग के दौरान प्रत्याशी नरेश मीणा की एसडीएम अमित चौधरी से बहस हो गई थी.
दरअसल, नरेश मीणा ने एसडीएम से कहा था कि ईवीएम में उनका सिंबल हल्का नजर आ रहा है. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. इस दौरान नरेश मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ मार दिया. इसके बाद मौके पर भारी बवाल हो गया.
अजमेर के पुलिस महानिरीक्षक ओम प्रकाश ने बताया कि नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसी बीच उसके समर्थकों द्वारा किसी भी प्रकार उपद्रव किए जाने की आशंका को ध्यान में रखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बलों को तैनात कर दिया है. हम कानून-व्यवस्था को नियंत्रित करने में जुटे हुए हैं और हर प्रकार की गतिविधियों पर विशेष नजर है.
–
एसएचके/