बिहार में बढ़ रही आपराधिक घटनाएं चिंता का विषय : मंत्री श्रवण कुमार

पटना, 17 जुलाई . बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. आपराधिक घटनाओं में आए दिन बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, जिसको लेकर विपक्ष के नेता सरकार पर हमलावर हैं. इस बीच प्रदेश में बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं पर बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने भी चिंता जताई है.

बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जो भी आपराधिक घटनाएं हो रही हैं, वो दुखद हैं, और ये चिंता का विषय है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए दिशा-निर्देश दिए हैं. अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. ईश्वर से प्रार्थना है कि मृतकों के परिजनों को धैर्य रखने की क्षमता दें और मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करें.

‘नीतीश कुमार का इकबाल खत्म हो गया है’, तेजस्वी यादव के इस बयान पर उन्होंने कहा कि लोग नीतीश कुमार के बारे में बड़ी-बड़ी बातें बोलते हैं. जब समय आता है तो उनके पैर पकड़ते हैं, उनसे ज्ञान अर्जित करते हैं और जब समय निकल जाता है तो तरह-तरह की बात करते हैं. उसका क्या जवाब दिया जा सकता है?

बता दें कि वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या को लेकर तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लिया था. उन्होंने कहा था कि बिहार में आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इकबाल खत्म हो गया है. राज्य में दो-दो उपमुख्यमंत्री हैं, डबल इंजन की सरकार है, इसके बावजूद यहां हत्याएं, बलात्कार, चोरी, लूट और डकैती हो रही हैं.

वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता की हत्या मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी है.

पीएसके/