बीजिंग, 25 मार्च . चीनी वित्तीय मंत्रालय ने वर्ष 2024 में राजकोषीय नीति के कार्यान्वयन से संबंधित रिपोर्ट जारी की. इसमें कहा गया है कि पिछले साल वित्तीय विभागों ने प्रमुख समूहों के लिए सुरक्षा को मजबूत किया और सामाजिक गारंटी में बढ़ोतरी हुई.
बताया जाता है कि वर्ष 2024 में वित्तीय विभागों ने विश्वविद्यालय के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पुरस्कारों की संख्या दोगुनी कर दी. हाईस्कूल और माध्यमिक व्यावसायिक स्कूल में राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पुरस्कार का वित्तपोषण मानदंड बढ़ाया गया.
माध्यमिक व्यावसायिक स्कूल के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति का दायरा बढ़ाया गया. इसके साथ वित्तीय विभागों ने राष्ट्रीय छात्र ऋण नीति में सुधार किया. अंडरग्रेजुएट और ग्रेजुएट छात्रों के लिए प्रति वर्ष अधिकतम ऋण राशि 16,000 युआन और 20,000 युआन से बढ़ाकर 20,000 युआन और 25,000 युआन तक की गई. वर्ष 2024 में लगभग 95 अरब 50 करोड़ युआन का ऋण जारी किया गया.
वर्ष 2024 में चीन ने गारंटी आवास परियोजना से संबंधित कार्य का समर्थन करने के लिए 70 अरब 78 करोड़ युआन का धन निकाला, 66 अरब 74 करोड़ युआन का रोजगार सब्सिडी निधि जारी किया, गरीब परिवार के बोर्डिंग छात्रों के लिए जीवन सब्सिडी का राष्ट्रीय मापदंड उन्नत किया और बुनियादी पेंशन बीमा को समय पर जारी करने के लिए 11 खरब युआन का धन निकाला.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/