पेंशन राशि में वृद्धि विपक्ष की जीत, नीतीश सरकार चुरा रही हमारा विजन : तेजस्वी यादव

Patna, 21 जून . बिहार Government ने एक अहम फैसले में सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत वृद्धा पेंशन और दिव्यांग पेंशन की राशि 400 रुपए से बढ़ाकर 1,100 रुपए करने की घोषणा की. इस निर्णय के बाद राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है. एक तरफ, जहां Government इसे जनहित में एक बड़ा कदम बता रही है, तो वहीं विपक्ष इसे अपनी जीत बताने में जुटा है.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने Patna में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में Government के इस फैसले पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह फैसला हमारी नीति, हमारे दबाव और हमारे विजन का नतीजा है. जब हम Government में थे, तब हमने ही पेंशन बढ़ाने का खाका तैयार किया था. अब यह Government हमारे ही विचारों की नकल कर रही है और उसका क्रेडिट लेना चाहती है.

उन्होंने कहा कि हमने 16 दिसंबर 2024 को सार्वजनिक मंच से यह घोषणा की थी कि यदि उनकी Government बनती है तो वृद्धजनों को 1,500 रुपए प्रतिमाह पेंशन दिया जाएगा. आज Government 1,100 रुपए की बात कर रही है, लेकिन बजट सत्र के दौरान इस दिशा में कोई ठोस प्रावधान नहीं किया गया था.

तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि Government ने सिर्फ घोषणा की है, लेकिन इसके लिए बजटीय प्रावधान नहीं किया गया है. मार्च 2025 में जब बजट सत्र चल रहा था, उस समय विपक्ष ने वृद्धा पेंशन बढ़ाने के साथ-साथ महिलाओं को भी सामाजिक सुरक्षा देने की मांग उठाई थी, लेकिन Government ने उस पर कोई गंभीरता नहीं दिखाई.

उन्होंने कहा कि Government जल्द ही ‘मां-बहन मान योजना’ जैसी किसी योजना की घोषणा कर सकती है, जो पूरी तरह से उनके गठबंधन की सोच और प्राथमिकता का हिस्सा है. तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा कि Government को खुद कोई नीति नहीं सूझ रही, इसलिए वो हमारी योजनाओं की नकल कर रही है. जब हम Government में थे, हमने लाखों युवाओं को नौकरी और नियुक्ति पत्र दिए थे. अब यही बात मौजूदा Government दोहरा रही है, लेकिन उनके पास कोई नया विजन नहीं है.

तेजस्वी ने आगे कहा कि बिहार के विकास को लेकर मौजूदा Government दिशाहीन है और जनता अब सब समझ चुकी है. उन्होंने विश्वास जताया कि 2025 के विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता इस दोहराव और दिखावे की राजनीति का जवाब देगी.

पीएसके/एबीएम