चीन में सोने के उत्पादन में वृद्धि

बीजिंग, 28 जुलाई . चीन अंतर्राष्ट्रीय स्वर्ण सम्मेलन से मिली खबर के अनुसार इस साल की पहली छमाही में चीन में सोने का उत्पादन 179.634 टन रहा, जो पिछले साल की इसी अवधि से 0.58 प्रतिशत अधिक है. वहीं, सोने की खपत 523.753 टन रही, जो साल 2023 की समान अवधि की तुलना में 5.61 फीसदी कम है.

आंकड़ों के अनुसार पहली छमाही में चीन में सोने की खनन कंपनियों और सोना गलाने वाली कंपनियों ने सोने की ऊंची कीमत के अवसर पर उत्पादन की संरचना में समायोजन किया और उत्पादन में सुधार किया. कुछ खानों में खनिज सोने के उत्पादन में 10 प्रतिशत का इजाफा दर्ज हुआ.

पहली छमाही में चीन में सोने के आभूषणों की खपत 270.021 टन रही, जो पिछले साल की इसी अवधि से 26.68 प्रतिशत कम है. सोने की छड़ें और सिक्के की खपत 213.635 टन रही, जिसकी वृद्धि दर 46.02 प्रतिशत है.

सोने की कीमत में बढ़ोतरी होने के चलते पिछले महीने के अंत में चीन में गोल्ड एक्सचेंज-ट्रेडेड ओपन-एंड इंडेक्स फंड (गोल्ड ईटीएफ) का होल्डिंग्स 92.44 टन तक बढ़ा, जो साल 2023 के अंत की तुलना में 30.97 टन अधिक है, जिसकी वृद्धि दर 50.38 प्रतिशत रही.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/