चीन में कमोडिटी मूल्य सूचकांक में बढ़ोतरी

बीजिंग, 5 अप्रैल . चीनी रसद और खरीदारी संघ ने शनिवार को मार्च महीने के लिए चीन में कमोडिटी मूल्य सूचकांक जारी किया. उद्यमों में उत्पादन और व्यापार तेज होने के चलते उपभोक्ता बाजार में सुधार देखा गया है.

आंकड़ों के अनुसार, मार्च में चीन में कमोडिटी मूल्य सूचकांक 113.4 अंक था, जो फरवरी की तुलना में 0.7 प्रतिशत अधिक है और पिछले साल की इसी अवधि से 1.3 फीसदी ज्यादा है.

बताया जाता है कि अलौह धातु, कृषि उत्पादों और खनिज उत्पादों के कमोडिटी मूल्य सूचकांक में फरवरी की तुलना में बढ़ोतरी हुई. अलौह धातु के मूल्य सूचकांक में बड़ी वृद्धि हुई, जो फरवरी से 2.2 प्रतिशत अधिक है.

इससे जाहिर है कि नवीन ऊर्जा और उच्च-स्तरीय विनिर्माण आदि उपकरण विनिर्माण और उच्च तकनीक विनिर्माण के उद्योग की समृद्धि पुनः लौट आई है. उपभोग बाजार में सुधार आने के चलते कृषि उत्पादों का मूल्य सूचकांक लगातार तीन महीनों से बढ़ रहा है.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/