चीन के विदेशी मुद्रा भंडार में इजाफा

बीजिंग, 7 अक्टूबर . चीनी राष्ट्रीय विदेशी मुद्रा प्रबंध ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार, पिछले महीने यानी सितंबर के अंत तक, चीन में विदेशी मुद्रा भंडार 33 खरब 16 अरब 40 करोड़ अमेरिकी डॉलर रहा, जो अगस्त महीने के अंत तक की तुलना में 28 अरब 20 करोड़ डॉलर अधिक था. इसकी वृद्धि दर 0.86 प्रतिशत रही.

चीनी विदेशी मुद्रा प्रबंध ब्यूरो के अनुसार, इस साल सितंबर महीने में अमेरिकी डॉलर के सूचकांक में गिरावट आई. साथ ही, वैश्विक वित्तीय परिसंपत्ति की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है.

विनिमय दर के रूपांतरण और परिसंपत्ति मूल्य के परिवर्तन आदि तत्वों की व्यापक भूमिका से चीन में विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी देखी गई.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/