पीएम-सेतु मिशन का शुभारंभ, सम्मानित छात्रों ने योजना को बताया युवाओं के लिए मील का पत्‍थर

New Delhi, 4 अक्टूबर . Prime Minister Narendra Modi ने Saturday को युवाओं के लिए ऐतिहासिक कदम उठाते हुए विभिन्न पहलों का शुभारंभ किया. इस अवसर पर Prime Minister ने पीएम-सेतु (कौशल, शिक्षा, प्रशिक्षण, अपग्रेडेशन) मिशन का अनावरण किया. इस मिशन के तहत देशभर में 1,000 Governmentी आईटीआई (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) का आधुनिकीकरण और उन्नयन किया जाएगा.

कार्यक्रम के दौरान आयोजित कौशल दीक्षांत समारोह में Prime Minister मोदी ने विभिन्न राज्यों से आए आईटीआई टॉपर्स और प्रशिक्षुओं को सम्मानित किया. सम्मानित छात्रों ने समाचार एजेंसी से खास बातचीत में अनुभव साझा करते हुए Prime Minister की इस पहल को युवाओं के भविष्य के लिए मील का पत्थर बताया.

श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) की पुरस्कार विजेता सिमरन मेहराज ने कहा, “Prime Minister मोदी ने छात्रों के लिए जो कदम उठाया है, वह गर्व की बात है. मुझे उनसे यह अवॉर्ड मिलना मेरे और मेरे परिवार के लिए सम्मान है. आईटीआई अपग्रेड से हमें नए ट्रेनर्स और आधुनिक मशीनें मिलेंगी, जिससे हमारे कौशल और मजबूत होंगे.”

जम्मू-कश्मीर के ही साकिब हमीद ने कहा, “मुझे पीएम मोदी से अवॉर्ड मिला, यह मेरे लिए गर्व का क्षण है. नई स्किल लैब्स और योजनाओं से छात्रों को बहुत लाभ होगा और नए अवसर मिलेंगे. यह युवाओं के लिए मील का पत्‍थर साबित होगा.”

कोलकाता (पश्चिम बंगाल) की ऋतिका शाह ने इस योजना को ग्रामीण युवाओं के लिए क्रांतिकारी बताते हुए कहा, “60,000 करोड़ रुपए का निवेश छात्रों के लिए बहुत बड़ा अवसर है. खासकर ग्रामीण इलाकों के युवाओं को शिक्षा और तकनीकी प्रशिक्षण का लाभ मिलेगा.”

वहीं पल्लवी शिह ने कहा, “नई स्किल्स और लैब्स तकनीकी शिक्षा में अहम साबित होंगी. यह पहल आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए भी राहत लेकर आएगी. मैं अपने अवॉर्ड को लेकर बेहद खुश हूं.”

Maharashtra के महेश सुनील ने कहा, “पीएम मोदी की यह योजना India को शिक्षा और स्किलिंग के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी. एनआईटी Patna जैसे संस्थान युवाओं को बड़ा अवसर देंगे.” सुनील को ऑल इंडिया रैंक-1 का अवॉर्ड मिला है.

उत्तर प्रदेश के दुद्धी के अमन कुमार ने कहा, “यह अवॉर्ड मेरे और मेरे परिवार के लिए गर्व का क्षण है. Government की योजनाएं युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें नए कौशल विकसित करने का मौका दे रही हैं.”

Madhya Pradesh के बैतुल की तृषा तावड़े ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “Prime Minister मोदी से सम्मानित होना मेरे जीवन का सबसे बड़ा पल है. पीएम-सेतु योजना से हमें नौकरी और प्रशिक्षण दोनों में नए अवसर मिलेंगे.”

Kanpur (उत्तर प्रदेश) की मानशिका तिवारी ने महिलाओं के लिए इस योजना को अहम बताते हुए कहा, “महिलाओं और बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए पीएम मोदी की यह पहल बहुत महत्वपूर्ण है. कौशल आधारित शिक्षा से महिलाएं भी आत्मनिर्भर होकर अपना भविष्य बना पाएंगी.”

देवरिया (उत्तर प्रदेश) की प्रीति कांडू, जिन्हें ऑल इंडिया टॉपर के रूप में सम्मानित किया गया, ने कहा, “पीएम-सेतु और स्किल इंडिया जैसी योजनाएं सभी महिलाओं और युवाओं को यह संदेश देती हैं कि मेहनत और संकल्प से सफलता संभव है.”

प्रयागराज की साक्षी चरासिया ने कहा, “यह अवॉर्ड सिर्फ मेरा नहीं बल्कि मेरे परिवार और शिक्षकों की मेहनत का परिणाम है. पीएम मोदी की योजना युवाओं को ग्लोबल स्तर की स्किल्स दिलाने में मदद करेगी.”

कार्यक्रम का समापन Prime Minister मोदी के इस संदेश के साथ हुआ कि India का युवा देश की ताकत है और उसे विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए Government हर संभव कदम उठा रही है.

एएसएच/एएस