संबलपुर, 14 अप्रैल . ओडिशा के संबलपुर जिले के सनातनपाली में कृषि और बागवानी के क्षेत्र में सोमवार को एक नया अध्याय शुरू हुआ. यहां आरएमएस मार्केट की आधारशिला रखी गई, नए फ्लोरीकल्चर रूरल हाउस का उद्घाटन हुआ और फ्लोरीकल्चर मेले का शुभारंभ किया गया.
इन सभी कार्यक्रमों का आयोजन राज्य सरकार के सहयोग से किया गया, जिसका उद्देश्य स्थानीय किसानों की आय बढ़ाना और क्षेत्र की उपज को बेहतर बाजार तक पहुंचाना है. इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री और संबलपुर के सांसद धर्मेंद्र प्रधान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे.
कार्यक्रम के दौरान, सनातनपाली से स्थानीय किसानों द्वारा उगाए गए तरबूजों से भरे एक ट्रक को बरहामपुर शहर में बिक्री के लिए रवाना किया गया. यह कदम क्षेत्र की उपज के लिए मजबूत बाजार संपर्क स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है.
इस अवसर पर पंचायती राज मंत्री रविनारायण नाइक, क्षेत्रीय विकास आयुक्त (आरडीसी), जिला कलेक्टर और सैकड़ों स्थानीय किसान भी उपस्थित थे.
धर्मेंद्र प्रधान ने अपने संबोधन में कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के किसानों के उत्थान और कृषि क्षेत्र के सतत विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं. संबलपुर जैसे क्षेत्रों में न केवल पारंपरिक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है, बल्कि आधुनिक कृषि पद्धतियों को अपनाकर किसानों की आय को दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है.”
उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के माध्यम से संबलपुर में बेहतर सिंचाई सुविधाएं, प्रशिक्षण और बाजार संपर्क उपलब्ध कराए जाएंगे.
सनातनपाली हाल ही में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) और राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान ब्यूरो (एनबीआरआई) के सहयोग से गेंदा फूल की खेती का एक प्रमुख क्लस्टर बनकर उभरा है. इसके अलावा, स्ट्रॉबेरी और विदेशी पत्तेदार सब्जियों की खेती की भी इस क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है.
केंद्रीय मंत्री ने इन खेतों का व्यक्तिगत रूप से निरीक्षण किया और किसानों के प्रयासों की सराहना की.
उन्होंने कहा, “सनातनपाली का यह मॉडल अन्य क्षेत्रों के लिए प्रेरणादायक है. गेंदा फूलों की खेती ने न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को बल्कि किसानों के आत्मविश्वास को भी बढ़ाया है. पारंपरिक कृषि आधारित अर्थव्यवस्था के लिए मशहूर संबलपुर को विभिन्न मौजूदा और आगामी सरकारी योजनाओं के माध्यम से बेहतर सिंचाई सुविधाओं का लाभ मिलेगा.”
नवनिर्मित फ्लोरीकल्चर रूरल हाउस को आधुनिक पुष्प-कृषि और बागवानी पद्धतियों के प्रशिक्षण केंद्र के रूप में विकसित किया गया है. यह केंद्र किसानों को नई तकनीकों और बाजार की मांग के अनुरूप खेती करने में मदद करेगा.
इसके साथ ही, फ्लोरीकल्चर मेले में स्थानीय उत्पादों, खासकर फूलों और बागवानी उपजों को प्रदर्शित किया गया, जिसने क्षेत्र के किसानों को अपनी कला और मेहनत को व्यापक दर्शकों तक पहुंचाने का अवसर प्रदान किया.
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसानों की आय को दोगुना करने के लिए प्रभावी योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है. उन्होंने आश्वासन दिया कि संबलपुर में जल्द ही कृषि, बागवानी, मत्स्य पालन और पशुपालन से संबंधित कई नई योजनाएं शुरू की जाएंगी. इन योजनाओं का लक्ष्य न केवल उत्पादन बढ़ाना बल्कि स्थानीय स्तर पर मूल्य संवर्धन और निर्यात को बढ़ावा देना भी है.
इस कार्यक्रम ने संबलपुर के किसानों में नई उम्मीद जगाई है. सनातनपाली का यह प्रयास न केवल स्थानीय स्तर पर बल्कि पूरे ओडिशा के लिए एक मॉडल बन सकता है, जहां आधुनिक और पारंपरिक खेती का समन्वय स्थायी विकास की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देगा.
–
एकेएस/एकेजे