New Delhi, 4 जुलाई . पारदर्शिता और जन-केंद्रित शासन की दिशा में कदम बढ़ाते हुए दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता ने अपने घर के दरवाजे जनता के लिए खोल दिए हैं. रेखा गुप्ता ने Friday को Chief Minister आवास पर ‘जनसेवा सदन’ का उद्घाटन किया. यहां सीएम रेखा गुप्ता जनता से मिलेंगी और अधिकारियों के साथ उनकी समस्याएं सुनेंगी.
Chief Minister रेखा गुप्ता ने राज निवास मार्ग स्थित दिल्ली Chief Minister आवास पर ‘जनसेवा सदन’ के उद्घाटन के लिए हवन-पूजन किया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री मौजूद रहे. हवन-पूजन के बाद रेखा गुप्ता ने ‘Chief Minister जनसेवा सदन’ का उद्घाटन किया.
मंत्री कपिल मिश्रा ने न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा, “जनसेवा सदन को जनता को समर्पित किया जा रहा है. यहां जनता की शिकायतों को सुना जाएगा. Chief Minister के अलावा अधिकारी मौजूद रहेंगे. ‘सेवा सदन’ जनता के लिए खुला रहेगा.”
इस दौरान कपिल मिश्रा ने पिछली सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा, “मैं सबको खुली चुनौती देता हूं कि पिछले 11 सालों में Chief Minister के घर या दफ्तर के अंदर कभी कैमरा आने दिया गया हो, मुझे दिखाओ. क्या केजरीवाल ने कभी कैमरे आने दिए? क्या किसी ने देखा है? कैमरे कभी नहीं आने दिए. यहां तक कि उनके विधायक भी अंदर नहीं जा सकते थे. जनता को कभी अंदर नहीं आने दिया जाता था.”
मंत्री ने कहा, “जनसेवा सदन में पहली बार किसी Chief Minister के आवास में मीडिया पहुंची है. यहां देख सकते हैं कि जितने में अरविंद केजरीवाल सरकार ने एक पर्दा लगाया था, उतने पैसे में यहां पूरा ‘सेवा सदन’ बनकर तैयार है. उन्होंने एक-एक करोड़ रुपए के पर्दे शीशमहल में लगाए थे.”
इस मौके पर मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा, “जनसेवा सदन एक ऐसी Chief Minister की पहल है जो दिल्ली ने पहले नहीं देखी. जो जनता से मिलती हैं, उनकी समस्याएं सुनती हैं और समाधान के लिए काम करती हैं. पहले जो ‘शीशमहल’ 100 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बना था, उसके विपरीत यह कार्यालय सच्चे जनसेवा और कल्याण की भावना से बनाया गया है.”
मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी इस कदम की सराहना की. उन्होंने कहा, “जन सेवा सदन लोगों की सेवा के लिए समर्पित है. हमारी Chief Minister हैं जो सादगी से रहती हैं, उनका आधिकारिक आवास जनता के लिए खोल दिया गया है. कोई भी, यहां तक कि सरकारी अधिकारी भी उनसे मिल सकते हैं.”
–
डीसीएच/केआर