तमिलनाडु : अरियालुर जिले में जन औषधि केंद्र का उद्घाटन, लाभार्थियों ने पीएम मोदी का जताया आभार

अरियालुर (तमिलनाडु), 9 मार्च . तमिलनाडु में अरियालुर जिले के जयनकोंडम में दूसरे प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का रविवार को उद्घाटन किया गया. इसका उद्देश्य लोगों को सस्ती और अच्छी गुणवत्ता वाली जेनरिक दवाएं उपलब्ध कराना है. जेनरिक दवाएं ब्रांडेड दवाओं की तुलना में काफी सस्ती होती हैं.

लाभार्थियों ने से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस पहल से उन्हें चिकित्सा खर्च पर पैसे बचाने में मदद मिली है.

लाभार्थी संथाना कृष्णन ने को बताया कि अन्य फार्मेसियों में जो ब्रांडेड दवाएं दो हजार रुपये की आती हैं, उन्हीं की जेनरिक दवाएं जन औषधि केंद्र पर 600 रुपये में उपलब्ध हैं.

दिल के मरीज बाला ने दवाओं की सस्ती कीमतों की तारीफ की. उन्होंने बताया कि खुले बाजार में एक हजार रुपये की दवाई जन औषधि केंद्र पर 230 रुपये में उपलब्ध है.

मेडिकल अधिकारी रघु रमन ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि जन औषधि केंद्र में मिलने वाली जेनरिक दवाइयां तमिलनाडु सहित ज्यादातर लोगों की जरूरतें पूरी करती हैं. उन्होंने न्यूनतम लाभ मार्जिन के साथ सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने के केंद्र सरकार के प्रयास की सराहना की.

एफजेड/एकेजे