जम्मू नई रेल डिवीजन का उद्घाटन, स्थानीय लोगों ने कहा- क्षेत्र में व्यापार व रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

पठानकोट, 6 जनवरी . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को केंद्र सरकार द्वारा गठित जम्मू नई रेल डिवीजन का वर्चुअली उद्घाटन किया. इस नई रेल डिवीजन में पठानकोट से जोगिंद्रनगर नैरोगेज सेक्शन, पठानकोट से बटाला और पठानकोट से भोगपुर तक के एरिया को शामिल किया गया है. सरकार के इस कदम से क्षेत्र में व्यापार और रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होने की संभावना जताई जा रही है. साथ ही, यात्रियों के लिए नई ट्रेन सेवाओं की शुरुआत होने की भी उम्मीद है.

नई रेल डिवीजन के गठन से क्षेत्र में व्यापार में वृद्धि होने की उम्मीद है. विशेष रूप से पठानकोट और उसके आसपास के क्षेत्रों में परिवहन सुविधाओं के बेहतर होने से व्यापारिक गतिविधियां तेज होंगी. स्थानीय लोगों का मानना है कि नई रेल सेवा से माल परिवहन में गति आएगी और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा. इसके अलावा, नई रेल डिवीजन के साथ जुड़ी सेवाओं के विस्तार से क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे, इससे स्थानीय लोगों को फायदा होगा.

नए रेल डिवीजन के गठन से यात्रियों के लिए नई ट्रेन सेवाओं की शुरुआत होने की संभावना जताई जा रही है. पठानकोट से श्रीनगर तक ट्रेन सेवा को बढ़ाने का प्रस्ताव भी चर्चा में है. आम लोगों ने इसका स्वागत करते हुए कहा कि इससे उन्हें यात्रा करने में अधिक सुविधा मिलेगी. खासतौर पर जम्मू और कश्मीर जाने वाले यात्रियों को अब बेहतर ट्रेन सेवाओं का लाभ मिलेगा, जो समय बचाने के साथ-साथ यात्रा को आरामदायक बनाएगा.

नए रेल डिवीजन के गठन से रेलवे कर्मचारियों को भी लाभ मिलेगा. पहले, कर्मचारियों को फिरोजपुर जाकर अपना काम निपटाना पड़ता था, जो पठानकोट से करीब 100 किलोमीटर दूर था. अब, नई डिवीजन के गठन के बाद कर्मचारी जम्मू में ही अपने काम को निपटा सकेंगे, जिससे समय और पैसे की बचत होगी. इसके अलावा, नई डिवीजन के गठन से कर्मचारियों के लिए प्रमोशन के अवसर भी उपलब्ध होंगे. रेलवे कर्मचारियों ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि इससे उनकी कार्यप्रणाली में भी सुधार आएगा और वे अपने कार्यों को अधिक कुशलतापूर्वक कर सकेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू रेलवे डिवीजन के उद्घाटन के बाद कहा था कि ये नए डिवीजन, नए रेल टर्मिनल भारतीय रेलवे को इक्कीसवीं सदी की आधुनिक रेलवे बनाने में अहम योगदान देंगे. इससे देश में आर्थिक समृद्धि का इकोसिस्टम डेवलप करने में मदद मिलेगी, रेलवे के संचालन में मदद मिलेगी, निवेश के ज्यादा मौके बनेंगे और नई नौकरियों का सृजन भी होगा. 2014 में हमने भारतीय रेलवे को आधुनिक बनाने का सपना लेकर काम शुरू किया. वंदे भारत ट्रेनों की फैसिलिटी, अमृत भारत और नमो भारत रेल की सुविधा अब भारतीय रेल का नया बेंचमार्क बन रही है. आज का एस्पिरेशनल इंडिया कम समय में बहुत ज्यादा पाने की आकांक्षा रखता है. आज लोग लंबी दूरी की यात्रा को भी कम समय में पूरा करना चाहते हैं. ऐसे में देश के हर हिस्से में हाई स्पीड ट्रेनों की मांग बढ़ रही है.

पीएसके/