पश्चिम बंगाल में भी टीएमसी का हाल तेजस्वी यादव और लालू यादव जैसा होगा: पूर्व मंत्री सुभाष सरकार

कोलकाता, 14 नवंबर . पूर्व मंत्री सुभाष Government ने Friday को बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सामने आए रुझानों में एनडीए की बढ़त को जनता के विश्वास का नतीजा बताया.

उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए कहा कि मुझे यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि पश्चिम बंगाल में भी आगामी दिनों में टीएमसी और ममता बनर्जी का हाल लालू यादव और तेजस्वी यादव जैसा होने वाला है.

उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव के संबंध में सामने आए रुझानों में एनडीए ने जिस प्रकार का कद हासिल किया है, उससे यह साफ जाहिर होता है कि प्रदेश की जनता को राज्य की मौजूदा Government पर भरोसा है और लोग इस Government की कार्यशैली से खुश हैं.

उन्होंने कहा कि बिहार के चुनावी रुझानों ने निश्चित तौर पर पश्चिम बंगाल की जनता को भी उत्साहित कर दिया है. हमें पूरा विश्वास है कि आने वाले दिनों में पश्चिम बंगाल में कई बड़े सकारात्मक नतीजे देखने को मिलेंगे.

उन्होंने मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) का जिक्र करते हुए कहा कि इस प्रक्रिया के तहत प्रदेश के फर्जी मतदाताओं को चिह्नित किया जा रहा है, ताकि लोकतंत्र में प्रदत्त अधिकारों का बेजा इस्तेमाल नहीं किया जा सके.

उन्होंने कहा कि बिहार में दो चरणों में हुए विधानसभा चुनाव के मतदान में जिस तरह का इजाफा दर्ज किया गया, उससे यह साफ जाहिर होता है कि राज्य में राजद सहित अन्य दलों ने कितने फर्जी मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा कर रखा था, जिसका फायदा वो अनवरत लेते हुए आ रहे थे, लेकिन एसआईआर के तहत फर्जी मतदाताओं को चिह्नित करने की प्रक्रिया को संपन्न किया गया तो इसने बिहार में एनडीए को सकारात्मक स्थिति में पहुंचा दिया है.

पूर्व मंत्री सुभाष Government ने कहा कि अब आने वाले दिनों में पश्चिम बंगाल में भी एसआईआर की प्रक्रिया शुरू होगी. इस प्रक्रिया के तहत भी फर्जी मतदाताओं को चिह्निंत किया जाएगा. हम सभी को इस प्रक्रिया का स्वागत करना चाहिए.

एसएचके/डीकेपी