वाराणसी, 29 मई . वाराणसी देश की सबसे वीवीआईपी सीट है, जहां से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव लड़ रहे हैं. यहां लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में 1 जून को मतदान होना है.
दरअसल, वाराणसी में मतदान के लिए महज कुछ दिन बचे हैं, उससे पूर्व ही काशी के युवा ‘मैं हूं मोदी का परिवार’ टी-शर्ट पहनकर लोगों को जागरूक करते नजर आ रहे हैं.
‘मोदी का परिवार’ टी-शर्ट, टोपी पहनकर निकले इन वॉलंटियर्स के साथ काशी के युवक खुद-ब-खुद जुड़ते चले जा रहे हैं. इसकी शुरुआत युवा बीएचयू गेट से करते हैं जिसका समापन गोदौलिया पहुंचकर होता है.
जब इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई तो यह महज 30 की संख्या में युवाओं के साथ हुई थी, जो आगे बढ़ते-बढ़ते बड़ी संख्या में बदल गया.
इस कार्यक्रम में शामिल वॉलंटियर अपूर्वा सिंह ने कहा कि देश में जो विकास कार्य हुए हैं. इसके साथ ही इस देश के लिए विकसित भारत की संकल्पना का विजन और इसे पहचान पीएम नरेंद्र मोदी ने दी है, उससे सभी लोग प्रेरित हैं.
उन्होंने बताया कि लोग हमें खुद बता रहे है कि क्यों तीसरी बार पीएम मोदी को सत्ता में लाना है. लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे मिल रहा है, पेंशन मिल रही है, पीएम किसान सम्मान निधि से 6 हजार रुपये मिल रहे हैं.
बीएचयू छात्र विष्णु प्रताप सिंह ने कहा कि साल 2012 में मैं जब बनारस आया था तब यहां की आबोहवा एकदम अलग थी. लेकिन, आज वाराणसी को आर्थिक रूप से देखें तो पहले बीएचयू के बाहर गर्मियों की छुट्टियों में ऑटो वाले खाली बैठा करते थे. आज कोई भी छुट्टी हो, ऑटो वालों के पास सवारी फुल रहती है. यहां पर होटल एकदम फुल रहते हैं. वाराणसी में लोगों का आवागमन सबसे ज्यादा हुआ है. उन्होंने बताया कि हमारे साथ लगातार इस कार्यक्रम में यूथ जुड़ते जा रहे हैं.
बीएचयू के एक और छात्र देवराज सिंह ने कहा कि वाराणसी में युवाओं को अपने साथ जोड़ रहे हैं. जिससे पीएम मोदी यहां से भारी मतों से चुनाव जीतें. ‘मैं हूं मोदी का परिवार’ के तहत लोगों को केंद्र सरकार की सभी योजनाओं के बारे में भी हम बता रहे हैं.
इस कार्यक्रम में जुड़े युवा ‘फिर एक बार मोदी सरकार’, ‘नरेंद्र मोदी जिंदाबाद’, ‘पूरा का पूरा बनारस, मोदी-मोदी’ और ‘देखो-देखो कौन आया, मोदी आया मोदी आया’ के नारे लगाते रहे.
–
जीकेटी/