उत्तरकाशी आपदा : रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन में मौसम ने बढ़ाई मुश्किलें, कंट्रोल रूम से रखी जा रही नजर

देहरादून, 5 अगस्‍त . उत्तराखंड के उत्तरकाशी(धराली) जिले में Tuesday को बादल फटने से मची तबाही के बाद रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन तेजी से चल रहा है. धराली में आई आपदा को लेकर स्टेट कंट्रोल रूम से नजर रखी जा रही है.

गढ़वाल के कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने बताया कि धराली पहुंचने वाला संपर्क मार्ग नेताला पर बाधित है. जिसे खोलने के लिए बीआरओ की टीम लगी हुई है. इसके अलावा अन्य दो से तीन जगह पर भी मार्ग थोड़ा बहुत बाधित है. आपदा प्रबंधन द्वारा भारतीय वायु सेवा से भी संपर्क किया गया है, लेकिन जिस तरह से अभी मौसम खराब चल रहा है, ऐसे में भारतीय वायुसेना द्वारा मदद संभव नहीं है.

गढ़वाल कमिश्नर ने बताया कि यह घटना दिन में 1:50 पर रिपोर्ट की गई और उसके बाद जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा लगातार राहत बचाव कार्यों को लेकर काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सुखी टॉप पर भी बादल फटने की सूचना मिली है. वहां पर भारतीय सेना और एसडीआरएफ की टीम राहत और बचाव का कार्य कर रही है.

उन्होंने बताया कि मिली जानकारी के मुताबिक वहां पर 20 से 25 फीट तक मलवा आ गया है. उन्होंने बताया कि धराली शहर का एक बड़ा हिस्सा मलवे में तब्दील हो गया है. स्थानीय लोगों की मदद से यहां जिला प्रशासन की टीम लगातार राहत-बचाव का काम कर रही है.

उल्‍लेखनीय है कि उत्तरकाशी जिले में भूस्खलन और बादल फटने की घटना में कम से कम चार लोगों की जान चली गई. वहीं कई अन्य के लापता होने की आशंका जताई जा रही है. उत्तरकाशी में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. आईटीबीपी, एनडीआरएफ की दो टीमें और सेना की एक टीम राहत कार्य में जुटी हुई है. सेना की टीम में करीब 80 जवान शामिल हैं.

एएसएच/जीकेटी