New Delhi, 4 जुलाई . Prime Minister मोदी पांच देशों की यात्रा के तहत त्रिनिदाद एंड टोबैगो पहुंचे. अपनी इस यात्रा के दौरान Prime Minister मोदी ने भोजपुरी चौताल का आनंद लिया और इससे जुड़ा एक वीडियो भी social media प्लेटफॉर्म पर शेयर किया. उन्होंने इसका कैप्शन भोजपुरी में लिखा, जिस पर BJP MP मनोज तिवारी का बयान आया. उन्होंने पीएम मोदी के पोस्ट को बिहार की समृद्ध संस्कृति से जोड़ा.
BJP MP मनोज तिवारी ने पीएम मोदी के पोस्ट को री-पोस्ट करते हुए social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “बिहार की समृद्ध संस्कृति से Prime Minister Narendra Modi का जुड़ाव देश में ही नहीं, विदेशों में भी दिखता है. पोर्ट ऑफ स्पेन में जब भोजपुरी चौताल की प्रस्तुति हुई, तो पीएम मोदी भावविभोर हो उठे. यह सिर्फ एक कला नहीं, हमारी आत्मा की अभिव्यक्ति है.”
पीएम मोदी ने Friday को social media प्लेटफॉर्म एक्स पर भोजपुरी चौताल का वीडियो शेयर किया. उन्होंने भोजपुरी भाषा में लिखा, “एगो अनमोल सांस्कृतिक जुड़ाव! बहुत खुशी भइल कि पोर्ट ऑफ स्पेन में हम भोजपुरी चौताल प्रस्तुति के प्रदर्शन देखनी. त्रिनिदाद एंड टोबैगो आ भारत, खास करके पूर्वी यूपी आ बिहार के बीच के जुड़ाव उल्लेखनीय बा.”
इससे पहले, भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए Prime Minister मोदी ने बिहार की विरासत को India के अलावा उसे दुनिया का भी गौरव बताया था. उन्होंने कहा, “लोकतंत्र हो, राजनीति हो, कूटनीति हो, उच्च शिक्षा हो, बिहार ने सदियों पहले दुनिया को ऐसे अनेक विषयों में नई दिशा दिखाई थी. मुझे विश्वास है कि 21वीं सदी की दुनिया के लिए भी बिहार की धरती से नई प्रेरणाएं और नए अवसर निकलेंगे.”
पीएम मोदी ने Prime Minister कमला पर्साद-बिसेसर को बिहार की बेटी बताया. उन्होंने कहा, “त्रिनिदाद और टोबैगो की Prime Minister कमला पर्साद-बिसेसर के पूर्वज बिहार के बक्सर से थे. कमला खुद वहां जाकर भी आई हैं और लोग उन्हें बिहार की बेटी मानते हैं.”
–
एफएम/केआर