टाइम्स नाउ जेवीसी के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में ‘महायुति’ और झारखंड में ‘एनडीए’ को मिला बहुमत

नई दिल्ली, 20 नवंबर . झारखंड की 81 विधानसभा सीट और महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव संपन्न हो चुके हैं.

अब परिणाम का इंतजार है. 23 नवंबर को भारतीय चुनाव आयोग द्वारा झारखंड और महाराष्ट्र के चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. हालांकि, अभी परिणाम घोषित होने में करीब 72 घंटे का समय बचा है. इस बीच कई एग्जिट पोल भी सामने आए हैं. टाइम्स नाउ जेवीसी के एग्जिट पोल के अनुसार, झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार जाती हुई नजर आ रही है. एग्जिट पोल में एनडीए की सरकार बनती दिख रही है. वहीं, महाराष्ट्र में फिर एक बार महायुति की सरकार बनती नजर आ रही है.

झारखंड में टाइम्स नाउ जेवीसी के एग्जिट पोल में एनडीए को 40-44 सीट मिल रही है. इंडी एलायंस को 30-40 सीट और अन्य के खाते में 1-1 सीट मिली है.

वहीं, महाराष्ट्र में महायुति को 159 सीट, महाविकास अघाड़ी को 116 सीट और अन्य के खाते में 13 सीट दी गई है. भाजपा को महाराष्ट्र में अकेले ही 95 से 105 सीट मिलने की संभावना जताई गई है. दोनों राज्यों में टाइम्स नाउ जेवीसी के एग्जिट पोल के अनुसार, डबल इंजन की सरकार बन रही है.

बताते चलें कि यह एग्जिट पोल है और यह सिर्फ एक अनुमान है जिसके आधार पर संभावना जताई जा रही है कि परिणाम ऐसे हो सकते हैं. लेकिन, इसका अर्थ यह नहीं है कि एग्जिट पोल ही परिणाम हैं.

ध्यान देने वाली बात यह है कि एग्जिट पोल के आने के बाद से झारखंड में एनडीए में शामिल दल और महाराष्ट्र में महायुति में शामिल दलों में खुशी का माहौल है. वहीं, झारखंड में इंडी एलायंस और महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी को 23 नंवबर का इंतजार है जब चुनाव आयोग परिणाम घोषित करेगा.

डीकेएम/जीकेटी