देहरादून, 28 अगस्त . उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बुधवार को भाजपा संगठन सदस्यता अभियान की कार्यशाला आयोजित की गई. इसमें सीएम धामी ने कहा कि जहां पर पार्टी का विस्तार नहीं हुआ है, वहां पहुंचेंगे.
भाजपा शासित उत्तराखंड में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व सदस्यता महाअभियान की संयुक्त कार्यशाला आयोजित की गई. इस कार्यशाला में सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रदेश में सदस्यता अभियान के जरिए हम समाज के अंतिम छोर तक पहुंचने का काम करेंगे. जहां पर पार्टी का विस्तार नहीं हुआ है, वहां पर लोगों को जोड़ने का काम करेंगे, जिससे पार्टी मजबूत होगी और फिर उन इलाकों में भाजपा सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को बताएंगे, जिससे उनको उन योजनाओं का लाभ मिल सकेगा.
सीएम धामी ने बताया प्रत्येक तीन वर्ष में भाजपा का संगठन पर्व मनाया जाता है. ये पार्टी के लिए बहुत महत्वपूर्ण समय होता है. इस दौरान प्रदेश के लोगों तक पहुंचा जाता है. उत्तराखंड के सभी भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस अभियान को आगे बढ़ाएंगे.
उन्होंने आगे बताया कि आगामी दो सितंबर से राष्ट्रीय स्तर पर इस कार्यक्रम की शुरुआत होगी. वहीं प्रदेश में इसकी शुरुआत तीन सितंबर को होगी. इसके जरिए पहले पूरे देश और फिर प्रदेश में सभी जगहों पर जाएंगे और पार्टी के विस्तार को लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, जिससे कि पार्टी को और मजबूती मिलेगी.
राजधानी देहरादून में आयोजित हुई पार्टी के सदस्यता अभियान की कार्यशाला में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ-साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार समेत कई बड़े पदाधिकारी मौजूद रहें.
गौरतलब है कि भाजपा 2 सितंबर से देशभर में राष्ट्रीय सदस्यता अभियान शुरू करने जा रही है. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 2 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पार्टी का पहला सदस्य बनाकर इस अभियान की शुरुआत करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी मिस्ड कॉल के जरिए फिर से भाजपा के सदस्य बनेंगे.
भाजपा राष्ट्रीय महासचिव एवं पार्टी के राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के संयोजक विनोद तावड़े ने पार्टी मुख्यालय में मंगलवार को बताया था कि 2 सितंबर से शुरू होने वाले सदस्यता अभियान का पहला चरण 25 सितंबर तक पूरा होगा.
पहले चरण की सदस्यता का विश्लेषण करने के बाद 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक सदस्यता अभियान का दूसरा चरण चलेगा. इसके बाद 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक सक्रिय सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. सदस्यता अभियान में जुड़ कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए केंद्रीय मंत्री सहित पार्टी के जनप्रतिनिधियों को भी इस अभियान में शामिल किया जाएगा.
–
एससीएच/