विकसित भारत एंबेसडर कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने बताया, ‘कश्मीरी युवा इस मिशन से जुड़ने के लिए उत्सुक’

नई दिल्ली, 20 अप्रैल . ‘विकसित भारत एंबेसडर’ के तहत जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में आयोजित कार्यक्रम में शनिवार को केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस एवं आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए.

इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार के 10 सालों की उपलब्धियां गिनाईं और साथ ही ‘विकसित भारत 2047’ के दृष्टिकोण पर भी अपनी बात रखी. ‘विकसित भारत एंबेसडर’ कार्यक्रम में अलग-अलग संगठनों से जुड़े लोगों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर उपस्थित लोगों ने भी इस आयोजन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी.

कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता शेहला रशीद ने कहा कि ‘विकसित भारत एंबेसडर’ नॉन पॉलिटिकल प्राइवेट प्लेटफॉर्म है. देशभर के विभिन्न शहरों में इसको लेकर लगभग 30 से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं. इन कार्यक्रमों का मकसद वहां के लोकल बिजनेस, स्टार्टअप और यूथ को प्रोत्साहन देना है, जो विकसित भारत में अपना योगदान देंगे. आज इस कार्यक्रम में कश्मीर के व्यावसायिक कारोबारी, ट्रेड फेडरेशन के प्रमुखों से लेकर यहां स्टार्टअप को बढ़ावा देने वाले लोगों को देखा जा सकता है.

कुलगाम के शमीन ने से बात करते हुए कहा कि हम चाहते हैं कि 2047 तक हमारा देश विकसित हो. सरकार की यह पहल अच्छी है. इस कार्यक्रम में अलग-अलग जिलों से युवा शामिल हो रहे हैं. कश्मीर के युवा भी देश के लिए कुछ करना चाहते हैं. इसके लिए मोदी सरकार इस दिशा में काम भी कर रही है. इतना ही नहीं एलजी मनोज सिन्हा के नेतृत्व में काफी कुछ बदला है.

श्रीनगर के एक स्थानीय युवा ने से बातचीत करते हुए केंद्र सरकार के ‘विकसित भारत 2047’ मिशन की जमकर प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि शहर से गांव और गांव से लेकर मोहल्ले तक भारत का हर कोना 2047 तक विकसित हो. इसके तहत सरकार क्लीन इंडिया, ग्रीन इंडिया पर भी काम कर रही है. कश्मीर का युवा इस विजन में मिलकर काम कर रहा है. कश्मीर का हर बच्चा चाहता है कि हमारा भारत 2047 तक दुनिया के कई देशों से आगे निकल जाए.

उन्होंने यह भी कहा कि कश्मीर का युवा ‘विकसित भारत एंबेसडर’ कार्यक्रम से जुड़ रहा है. हम सभी को सरकार के इस मिशन से ज्यादा से ज्यादा जुड़ना चाहिए. हम जितना सरकार का सपोर्ट करेंगे, उतना ज्यादा हमारा देश विकसित होगा.

कार्यक्रम में शामिल एक अन्य युवा ने कहा कि 2047 को हमारे देश को आजाद हुए 100 साल हो जाएंगे. हम सब देश की तरक्की चाहते है. हमारा भारत बुलंदियों को छुए. हमारा देश शिक्षा, एग्रीकल्चर या फिर ट्रांसपोर्टेशन, सभी क्षेत्रों में तरक्की करे. हर एक को सरकार के इस मिशन में अपनी भागीदारी देनी होगी. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के 10 साल में देश ने काफी तरक्की की है. इतने कम समय में देश ने इतनी ज्यादा तरक्की की है. ये एक ख्वाब था. लेकिन, पीएम मोदी ने इतने कम समय में इसे करके दिखाया.

एसके/