लखनऊ, 24 जनवरी . देश की राजधानी नई दिल्ली में ‘लोक संवर्धन पर्व’ का दूसरा संस्करण 27 जनवरी से शुरू होगा. 2 फरवरी तक चलने वाले इस पर्व में उत्तर प्रदेश की विशेष कला और शिल्प का जादू देखने को मिलेगा.
इस आयोजन में उत्तर प्रदेश के बनारस ब्रोकेड, लकड़ी के सामान और ज़री युक्त कपड़ों (जरदोज़ी) को विशेष रूप से प्रदर्शित किया जाएगा. यह पर्व न केवल राज्य की विशिष्ट कलाओं को मंच प्रदान करेगा, बल्कि देशभर से आए लोगों को इन शिल्प कलाओं से रूबरू होने का अवसर भी देगा.
भारत सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के नई दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित स्टेट एम्पोरिया कॉम्प्लेक्स में आयोजित होने वाले ‘लोक संवर्धन पर्व’ के दूसरे संस्करण में देश के विभिन्न भागों से 90 शिल्पी भाग लेंगे और अपनी कला शिल्प वस्तुएं प्रदर्शित करेंगे.
यह मंच कारीगरों को अपनी स्वदेशी कला, शिल्प और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने का एक अनूठा अवसर प्रदान कर रहा है. यह आयोजन न केवल अल्पसंख्यक समुदायों की परंपराओं को बढ़ावा देने के लिए बल्कि कारीगरों के लिए एक अभिनव और उद्यमशील वातावरण को बढ़ावा देने के लिए भी डिजाइन किया गया है.
उत्पादों के विपणन, निर्यात तथा ऑनलाइन व्यापार, डिजाइन, जीएसटी और बिक्री आदि जैसे क्षेत्रों में उनके कौशल को बढ़ाने को लेकर मंत्रालय हस्तशिल्प के लिए निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) की मदद से दैनिक कार्यशालाएं आयोजित करेगा. इससे उनकी प्रतिभा को सशक्त बनाने के लिए एक समग्र दृष्टिकोण सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी.
‘लोक संवर्धन पर्व’ में बनारसी ब्रोकेड की साड़ियां और अन्य परिधान प्रदर्शित किए जाएंगे, जो भारतीय परंपरा और आधुनिकता का मेल दिखाएंगे. बनारस ब्रोकेड, जिसे बनारसी साड़ी और वस्त्रों के लिए जाना जाता है, उत्तर प्रदेश की पहचान है. बनारसी ब्रोकेड अपनी जटिल कढ़ाई, रेशमी धागों की बुनाई और पारंपरिक डिजाइन के लिए प्रसिद्ध है.
इन कपड़ों पर सोने और चांदी की ज़री से की गई बारीक कारीगरी इन्हें विश्वभर में खास बनाती है. सदियों पुरानी यह कला बनारस के कारीगरों की मेहनत और कौशल का जीवंत उदाहरण है.
‘लोक संवर्धन पर्व’ में जरदोज़ी के नमूनों की प्रदर्शनी उन लोगों के लिए खास होगी, जो पारंपरिक भारतीय परिधान में रुचि रखते हैं. जरदोज़ी कला उत्तर प्रदेश की शान और ऐतिहासिक धरोहरों में से एक है.
ज़री के काम से सजी जरदोज़ी कढ़ाई न केवल कपड़ों को राजसी लुक देती है, बल्कि यह शिल्पकला मुगलकालीन विरासत की झलक भी दिखाती है. बनारस, लखनऊ और आगरा जैसे शहरों के कारीगर इस कला में माहिर हैं. जरदोज़ी का इस्तेमाल साड़ी, लहंगे, दुपट्टे और अन्य वस्त्रों को सजाने के लिए किया जाता है.
उत्तर प्रदेश में लकड़ी के शिल्प का भी विशेष महत्व है. सहारनपुर के नक्काशीदार फर्नीचर और बनारस के लकड़ी के खिलौने इस क्षेत्र की शिल्पकला का प्रतिनिधित्व करते हैं. इस आयोजन में लकड़ी के हस्तनिर्मित उत्पाद जैसे फर्नीचर, सजावटी सामान और दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी प्रदर्शित की जाएंगी. ये उत्पाद पर्यावरण के अनुकूल और लंबे समय तक चलने वाले होते हैं, जो शिल्पकारों की रचनात्मकता का प्रमाण हैं.
इसके अलावा 16 पाक कला विशेषज्ञ कार्यक्रम में पहुंचने वाले आगंतुकों को देश के विविध स्वादिष्ट व्यंजन चखने का अवसर प्रदान करेंगे. इनमें लखनवी जायका, गुजराती रसोई, पारसी व्यंजन, पंजाबी तड़का, स्ट्रीट ट्रीट्स, नवाबी दावत जैसे सुस्वादु भोज्य पदार्थ शामिल होंगे.
–
एसके/एबीएम