जनता दर्शन में मां ने लगाई मासूम के जीवन की गुहार, मुख्यमंत्री ने तत्काल करवाई इलाज की व्यवस्था

Lucknow, 17 नवंबर . उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ Monday को एक मां के जीवन में उम्मीद की किरण लेकर आए, जब वह ‘जनता दर्शन’ में Chief Minister योगी आदित्यनाथ से मिलीं.

उन्होंने अपनी आर्थिक स्थिति का जिक्र करते हुए सात माह के मासूम की बीमारी के इलाज के लिए आर्थिक सहयोग का आग्रह किया. Chief Minister ने महिला की बात सुनी और तत्काल उन्हें एंबुलेंस से केजीएमयू भिजवाया. Chief Minister योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर हृदय संबंधी बीमारी से जूझ रहे बच्चे का इलाज शुरू हो गया.

वहीं ‘जनता दर्शन’ में प्रदेश भर से 60 से अधिक फरियादी आए, Chief Minister ने सभी के पास पहुंचकर उनकी शिकायतें सुनीं और अधिकारियों को समय से निराकरण का निर्देश दिया. Lucknow के राजेंद्र नगर, ऐशबाग की रहने वाली एक महिला Monday को Chief Minister आवास में लगाए गए ‘जनता दर्शन’ में पहुंचीं.

उन्होंने Chief Minister योगी आदित्यनाथ को बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. वे किराए के मकान में रहकर अत्यंत सीमित संसाधनों में जीवनयापन कर रही हैं. उनके सात माह के मासूम को हृदय से संबंधित बीमारी है. उसके इलाज के लिए आर्थिक सहायता कर दी जाए.

Chief Minister ने उस बच्चे को दुलारा-पुचकारा और महिला को आश्वस्त किया कि आप बेफिक्र रहिए, Government मदद करेगी. इसके बाद Chief Minister ने उस बच्चे को तत्काल एंबुलेंस से केजीएमयू भिजवाया और वहां कुलपति को निर्देशित किया कि बच्चे के उपचार की तत्काल व्यवस्था की जाए.

Chief Minister के आदेश के उपरांत वहां मासूम का इलाज प्रारंभ हो गया है. ‘जनता दर्शन’ में बुलंदशहर निवासी अर्धसैनिक बलों के जवान भी पहुंचे. उन्होंने Chief Minister से अपनी जमीन के कब्जे संबंधी शिकायत की. इस पर Chief Minister ने उनसे प्रार्थना पत्र लिया और कहा कि आपकी ड्यूटी देश की सीमा या देश की आंतरिक सुरक्षा में लगी होगी, आप ड्यूटी निभाइए. आपके परिवार की जिम्मेदारी Government पर है.

Chief Minister ने अधिकारियों को इस मामले की जांच कराने और जल्द समाधान का निर्देश दिया. ‘जनता दर्शन’ में Monday को प्रदेश भर के 60 से अधिक फरियादी पहुंचे. Chief Minister स्वयं सभी के पास पहुंचे. एक-एक करके सभी के प्रार्थना पत्र लिए और समस्याएं सुनीं, फिर संबंधित अधिकारियों को निराकरण के आदेश दिए.

इस दौरान जमीन कब्जा, आर्थिक सहयोग, Police, बिजली समेत अनेक विभागों से जुड़ी समस्याओं को लेकर लोग पहुंचे थे. सीएम ने फरियादियों को आश्वस्त किया कि आपकी सुरक्षा और सेवा Government का कर्तव्य है. Government पहले दिन से ही इस ध्येय के साथ कार्य कर रही है.

विकेटी/एएस