अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में जिम ट्रेनर और बॉडी बिल्डर्स ने थामा ‘आप’ का दामन 

नई दिल्ली, 26 दिसंबर . दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के कुनबे में बढ़ोतरी हुई है. गुरुवार को जिम ट्रेनर और बॉडी बिल्डर संगठन से जुड़े कई बॉडीबिल्डरों ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में पार्टी का दामन थामा है.

इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज बहुत खुशी है. तिलकराज, रोहित, अक्षय और उनके साथ लगभग 70 से 80 बॉडीबिल्डर और रेसलर्स आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम सब लोगों को स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है, शरीर है तो जीवन है. अगर स्वस्थ नहीं होगा तो फिर सब चीज बेमानी हो जाती हैं.

उन्होंने कहा कि रोहित, तिलक राज, अक्षय और इन लोगों ने जिम के जरिए लोगों को स्वस्थ रखने के लिए और खुद इन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रेसलिंग में कई बार भारत का प्रतिनिधित्व किया है. अब ये लोग बच्चों-युवाओं को ट्रेनिंग देते हैं और आम लोगों को भी स्वस्थ रहने के लिए अलग-अलग तरह से ट्रेनिंग देते हैं.

केजरीवाल ने कहा कि यह लोग जिम मालिक के साथ भी जुड़े है. रोहित दलाल खुद जिम मालिक हैं और आने वाले दिनों में दिल्ली के कई जिम ओनर्स आम आदमी पार्टी से जुड़ेंगे.

केजरीवाल ने आगे कहा कि इससे एक तरफ आम आदमी पार्टी को चुनाव में भी मजबूती मिलेगी क्योंकि ये जुड़ेंगे तो इनके जिम आने वाले लोगों तक हमारी बात पहुंचेगी. इसके साथ ही केजरीवाल ने वादा किया कि सत्ता पर फिर काबिज होने के बाद वो पहलवानों और जिम मालिकों की परेशानियों को कम करने पर ध्यान देंगे.

पीकेटी/पीएसके/केआर