सीकर. एसीबी की टीम ने सोमवार रात को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते तीन वकीलों को गिरफ्तार किया है. तीनों ने पाटन थाने में दर्ज मुकदमे को रफा दफा करने की एवज में थानाधिकारी व रीडर के नाम से एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी. 70 हजार रुपए में सौदा तय होने पर आरोपियों ने 20 हजार रुपए सत्यापन के दौरान ले लिए. 50 हजार रुपए सोमवार रात को कृषि उपज मंडी के पास लेते हुए एसीबी टीम ने उन्हें रंगे हाथों दबोच लिया. डीएसपी राजेश जांगिड़ ने बताया कि आरोपी जिले का मदनी निवासी सागरमल मीणा, दांतारामगढ़ का विनायकपुरी निवासी उज्जवल खोखर और बनाथला निवासी बजरंग लाल है. सीकर कोर्ट में कार्यरत तीनों वकीलों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया.
डीएसपी जांगिड़ ने बताया कि 15 फरवरी को परिवादी ने एसीबी में शिकायत देकर बताया कि उसके खिलाफ पत्नी ने पाटन थाने में मुकदर्मा दर्ज करवा रखा है. जिसे रफा-दफा करने की एवज में वकील सागरमल थानाधिकारी के नाम पर एक लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा है. इस पर मामले का सत्यापन करवाया गया. 70 हजार पर सहमति बनने पर सागरमल ने 10 हजार उसी दिन तथा दस हजार रुपए 16 फरवरी को लिए. बाकी 50 हजार रुपए सोमवार को देना तय हुआ. जो घर पर लेते हुए ही सागरमल को रंगे हाथों पकड़ लिया गया.