यमुना की सफाई के नाम पर केजरीवाल ने 20,000 करोड़ डकारे : मनोज जिंदल

नई दिल्ली, 24 जनवरी . दिल्ली की सदर बाजार विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मनोज जिंदल ने शुक्रवार को चुनाव प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी सरकार और अरविंद केजरीवाल पर यमुना के प्रदूषण को लेकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने यमुना की सफाई के नाम पर करीब 20,000 करोड़ रुपये डकार लिए.

दिल्ली चुनाव में अब सिर्फ 10 दिन का समय बचा है. ऐसे में भाजपा के प्रत्याशियों ने अपना चुनावी अभियान तेज कर दिया है. दिल्ली में भाजपा के स्टार प्रचारकों की रैलियां हो रही हैं. चुनाव प्रचार के लिए यहां आए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा था कि “प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान मैंने अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ संगम का स्नान किया, क्या केजरीवाल दिल्ली के कैबिनेट मंत्रियों के साथ यमुना में स्नान करेंगे?”

सीएम योगी के इस बयान के बाद भाजपा प्रत्याशी मनोज जिंदल ने कहा, “सीएम योगी ने कुछ गलत नहीं कहा. पिछले 11 साल से दिल्ली के भ्रष्टाचारी मुख्यमंत्री ने यमुना को गंदा का गंदा ही छोड़ा और करीब 20 हजार करोड़ रुपये डकार लिए और यमुना अभी तक साफ नहीं हुई. वहीं, दूसरी तरफ सीएम योगी ने प्रयागराज में महाकुंभ के अंदर अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ कुंभ में स्नान किया है. मंत्रिमंडल नहीं तो केजरीवाल खुद ही स्नान करके दिखाएं.”

भाजपा प्रत्याशी ने कहा, “दिल्ली में लोगों को छठ पूजा करने से दूर कर दिया. आज छठ पूजा करने वाले लोग यमुना के अंदर डुबकी नहीं लगा सकते. चुनाव के समय केजरीवाल सिर्फ बड़े-बड़े वादे करते हैं. जनता उनको कितना मौका देगी? अगर कोई विशुद्ध भ्रष्टाचारी है, तो वह अरविंद केजरीवाल और उसके विधायक हैं.”

भाजपा के जीत का दावा करते हुए उन्होंने कहा, “मीडिया को भी दिल्ली की टूटी सड़कों और सीवर ओवरफ्लो की समस्या को दिखाना चाहिए. केजरीवाल ने दिल्ली को 11 साल में नर्क बना दिया है. वैश्विक मंचों पर राष्ट्रीय राजधानी की छवि खराब कर दी है. इस बार बदलाव हो रहा है और सभी 70 विधानसभा सीटों पर भाजपा जीत दर्ज करने वाली है.”

एससीएच/एकेजे