नई दिल्ली, 8 फरवरी . दिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया गया. इस चुनाव में 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी फिर से सरकार बनाने जा रही है. कुल 70 विधानसभा सीटों में से भाजपा को 48 और आम आदमी पार्टी को 22 सीटों पर जीत मिली है. पिछले दो चुनावों की तरह इस बार भी कांग्रेस का खाता नहीं खुल सका है. भाजपा के अधिकतर बड़े उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है.
चुनाव में सबसे बड़ा उलटफेर नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिला. यहां से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश सिंह वर्मा ने आप नेता व पार्टी के राष्ट्र्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को 4089 मतों से शिकस्त दी. कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित तीसरे स्थान पर रहे.
इसी प्रकार आप के दूसरे नंबर के नेता मनीष सिसोदिया को भी हार का मुंह देखना पड़ा. जंगपुरा सीट से उन्हें भाजपा के तरविंंदर मरवाह ने 675 मतों से पराजित किया.
आप नेता सत्येंद्र जैन भी इस चुनाव में पराजित हुए. उन्हें भारतीय जनता पार्टी के करनैल सिंंह ने शकूर बस्ती से 20998 मतों के बड़े अंतर शिकस्त दिया.
मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार सतीश उपाध्याय ने आप के बड़ा चेहरा सोमनाथ भारती को 2131 मतों से पराजित किया.
ग्रेटर कैलाश से आम आदमी पार्टी के सौरभ भारद्वाज को भी हार को मुंह देखना पड़ा. उन्हें भाजपा उम्मीदवार शिखा रॉय ने 3188 मतों से हराया.
भाजपा ने आप के बहचर्चित नेता अवध ओझा को भी उनके डेब्यू चुनाव में पराजित किया. पटपड़गंज सीट से भाजपा के रविंदर सिंह ने ओझा को 28072 मतों से शिकस्त दी.
आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के राजकुमार गोयल ने आप के मुकेश कुमार गोयल को 11482 मतों से हार का मुंह दिखाया.
बादली से भाजपा उम्मीदवार अहीर दीपक चौधरी ने आप उम्मीदवार अजेश यादव को 15163 मतों से पराजित किया.
बवाना विधानसभा क्षेत्र से रविंदर इंद्राज सिंंह ने आ आदमी पार्टी के जय भगवान उपकार को 31475 मतों से शिकस्त दिया.
चुनाव के पहले आप से भाजपा में शामिल हुए कैलाश गहलोत ने बिजवासन से आप उम्मीदवार सुरेंदर भारद्वाज 11276 मतों से पराजित किया.
छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से करतार सिंंह तंवर ने आप के ब्रहृम सिंंह तंवर को 6239 मतों से हराया.
द्वारका से भाजपा उम्मीदवार प्रद्युम्न सिंंह राजपूत ने आप के विनय मिश्रा को 7829 मतों से पराजित किया.
गांधी नगर विधानसभा क्षेत्र से अरविंंदर सिंंह लवली ने आप उम्मीदवार नवीन चौधरी(दीपू) को 12748 मतों के अंतर से हार का मुंह दिखाया.
घोंडा से भाजपा के अजय महावर ने आप के गौरव शर्मा को 26058 मतों से शिकस्त दी.
जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के आशीष सूद ने आप के प्रवीन कुमार को 18766 मतों से पराजित किया.
करावल नगर विधानसभा क्षेत्र से चर्चित नेता भाजपा के कपिल मिश्रा ने आप के मनोज कुमार त्यागी को 23355 मतों से हार का मुंह दिखाया.
कस्तूरबा नगर से भाजपा के नीरज बसोया ने कांग्रेस के अभिषेक दत्त को 11048 मतों से शिकस्त दी.
कृष्णा नगर से भाजपा के डॉक्टर अनिल गोयल ने आप के विकास बग्गा को 19498 मतों से पराजित किया.
लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के अभय वर्मा ने आप के बीबी त्यागी को 11542 मतों से हार का मुंह दिखाया.
मादीपुर से भाजपा के कैलाश गंगवाल ने आप उम्मीदवार राखी बिड़ला को 10889 मतों से पराजित किया.
मटियाला से भाजपा के संदीप शेहरावत ने आप उम्मीदवार सुमेश शौकीन को 28723 मतों से हार का मुंह दिखाया.
मेहरौली से भाजपा के गजेंद्र सिंंह यादव ने आप के महेंदर चौधरी को 1782 मतों से शिकस्त दिया.
मॉडल टाउन से भाजपा के अशोक गोयल ने आप के अखिलेशपति त्रिपाठी को 13415 मतों से पराजित किया.
मोतीनगर से भाजपा के हरीश खुराना ने आप के शिवचरण गोयल को 11657 मतों से हार का मुंह दिखाया.
मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के माेहन सिंंह बिष्ट ने आप के आदिल अहमद खान को 17578 मतों से पराजित किया.
नजफगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की नीलम पहलवान ने आप के तरूण कुमार को 29009 मतों से हराया.
नरेला से भाजपा के राजकरण खत्री ने आप के शरद कुमार को 8596 मतों से पराजित किया.
पालम विधानसभा क्षेत्र से कुलदीप सोलंकी ने आप के जोगिंंदर सोलंकी ने 8952 मतों से हार का मुंह दिखाया.
–
/