Mumbai , 3 अगस्त . अमायरा दस्तूर उन अभिनेत्रियों में से हैं, जो न सिर्फ अपनी खूबसूरती और अदाकारी से लोगों को प्रभावित करती हैं, बल्कि अपने पहनावे और स्टाइल से भी फैशन की दुनिया में एक खास पहचान रखती हैं. उनकी हर पोस्ट, हर लुक और हर वीडियो में आत्मविश्वास साफ झलकता है, जो उन्हें बाकी अभिनेत्रियों से अलग बनाता है.
Wednesday को अमायरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया, जो न सिर्फ उनके लुक को बल्कि उनके अंदाज को भी खूबसूरती से दर्शाता है.
वीडियो में अमायरा ने एक बेहद खूबसूरत ग्रीनिश-ग्रे कलर का लहंगा पहना है, जो बारीक कढ़ाई और चमकीले वर्क से सजा हुआ है. उनका ब्लाउज डीप नेकलाइन वाला है और उस पर की गई जरी की कढ़ाई देखने लायक है. इस लुक के साथ उन्होंने एक हल्की लेकिन एलीगेंट चोकर ज्वेलरी पहनी है और लंबे झुमकों से इसे पूरा किया है. उनका मेकअप काफी नेचुरल है. बाल खुले और स्ट्रेट हैं, जो इस पूरे ट्रेडिशनल अवतार के साथ बिल्कुल फिट बैठते हैं.
वीडियो में अमायरा कभी बैठकर कैमरे की तरफ मुस्कुराते हुए पोज देती हैं, तो कभी खुशी में घूमती हैं. उनका आत्मविश्वास और खुशी इस वीडियो में साफ नजर आता है. खास बात यह है कि इस वीडियो में अमायरा ने बैकग्राउंड म्यूजिक के तौर पर ‘राधा गोरी गोरी’ भजन का इस्तेमाल किया है.
अमायरा दस्तूर ने महज 16 साल की उम्र में ग्लैमर की दुनिया में कदम रखा था. पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने मॉडलिंग में किस्मत आजमाई और फिर एक्टिंग की दुनिया में एंट्री की. साल 2013 में उन्होंने फिल्म ‘इश्क’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस फिल्म में उनके साथ प्रतीक बब्बर नजर आए थे. हालांकि, फिल्म को खास सफलता नहीं मिली, लेकिन अमायरा ने हार नहीं मानी.
उन्होंने लगातार मेहनत की और धीरे-धीरे फिल्मों की दुनिया में अपनी जगह बनानी शुरू की. 2017 में उन्हें जैकी चेन के साथ ‘कुंग फू योगा’ में काम करने का मौका मिला, जो उनके करियर के लिए बड़ा अवसर साबित हुआ.
इसके बाद अमायरा ने न सिर्फ हिंदी बल्कि तमिल, तेलुगु और पंजाबी फिल्मों में भी काम किया. उन्होंने इमरान हाशमी के साथ फिल्म ‘मिस्टर एक्स’ में भी अहम भूमिका निभाई थी. इसके अलावा वे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी नजर आ चुकी हैं. वे ‘तांडव’ और ‘Mumbai मेरी जान’ जैसे शोज का हिस्सा रह चुकी हैं.
—
पीके/एबीएम