New Delhi, 28 जून . केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने Saturday को कहा कि मोदी Government ने बीते 11 वर्षों में देश के ऑयल और गैस सेक्टर में डिजिटल इंडिया पहल के माध्यम से बड़ा बदलाव लाया है और इससे फ्यूल स्टेशनंस लेकर एलपीजी सिस्टम काफी स्मार्ट हो गए हैं.
Union Minister ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर की पोस्ट में कहा कि Prime Minister Narendra Modi के दूरदर्शी नेतृत्व के कारण बीते 11 वर्षों में डिजिटल इंडिया के माध्यम से हमारे ईंधन स्टेशन, रिफाइनरियां और एलपीजी सिस्टम भी स्मार्ट हो गए हैं. ईंधन पंपों पर यूपीआई से लेकर रिफाइनरियों में एआई तक, यह शांत तकनीकी बदलाव वास्तविक है और हर कदम पर दिखाई देता है.
इस पोस्ट के साथ Union Minister ने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें बताया गया कि ऑयल और गैस सेक्टर में शांतिपूर्ण तरीके से बड़ा बदलाव आया और पहले के मुकाबले तकनीक का काफी इस्तेमाल बढ़ा है. मौजूदा समय में करीब सभी फ्यूल स्टेशन ऑटोमेटिड हो चुके हैं और फ्यूल डिस्पेंसिंग यूनिट और स्टॉक को डिजिटल तौर पर कंट्रोल और मॉनिटर किया जा रहा है.
वीडियो में आगे बताया गया कि करीब सभी फ्यूल स्टेशनंस पर यूपीआई को स्वीकार किया जा रहा है. इसके अलावा एलपीजी सिस्टम में डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) को लाया गया है, जिससे 3.48 लाख करोड़ रुपए बचाने में मदद मिली है.
इसके अतिरिक्त, रिफाइनरी में डिजिटल ट्विन और एआई के माध्यम से डाउनटाइम को कम किया गया और इससे आउटपुट बढ़ाने में मदद मिली है. वहीं, ओएएलपी पोर्ट्ल के माध्यम से Government ने ई-नीलामी के जरिए देश में तेल और गैस की खोज को बढ़ावा दिया है.
इससे पहले Union Minister ने कहा था कि Narendra Modi Government ने India के 3.5 मिलियन स्क्वायर किलोमीटर के तलछटी बेसिन में से एक मिलियन स्क्वायर किलोमीटर क्षेत्र को तेल एवं गैस खोज के लिए खोल दिया है, जो पहले हाइड्रोकार्बन खोज के लिए प्रतिबंधित था.
Union Minister ने कहा था, “Prime Minister Narendra Modi के दूरदर्शी नेतृत्व के कारण अब इस पूरे ‘नो-गो’ क्षेत्र को खोल दिया गया है, जिससे घरेलू उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा और आयात पर निर्भरता कम होगी.”
–
एबीएस/