Friday , 31 March 2023

सुहागरात में दुल्हन ने दूल्हे को बताया नपुंसक, पंचायत के बाद गई मायके

मैनपुरी| एक नवविवाहिता ने सुहागरात के दिन ही अपने पति को नपुंसक बता दिया. उसने इस बात लेकर ससुराल में जमकर हंगामा किया. इसके बाद गांव में पंचायत की गई, जो करीब 4 घंटे तक चली. दोनों परिवारों में समझौता होने पर नवविवाहिता को उसके मायके वाले साथ लेकर चले गए. कहा जा रहा है कि अब जल्द ही दोनों का तलाक होगा. दुल्हन का कहना है, वह ऐसे पति के साथ नहीं रह सकती. घटना किशनी थाना क्षेत्र के एक गांव की है.

मैनपुरी के किशनी थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक की शादी 2 मार्च को इटावा की रहने वाली एक युवती के साथ हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी. शादी के बाद 3 मार्च को दुल्हन विदा होकर अपनी ससुराल आई. सुसराल पक्ष का कहना है, ‘’सारी रस्में पूरी होने के बाद दुल्हन अपने पति के पास गई. इसके कुछ ही देर के बाद उसने कमरे में हंगामा कर दिया. वह कमरे से चिल्लाते हुए बाहर निकल आई और अपने पति को नपुंसक बोलने लगी. उसने अपने मायके पक्ष को भी फोन करके बुला लिया. मामला मारपीट तक पहुंच गया. उसके बाद सुबह पंचायत बुलाई गई.

Check Also

दुबई में रुपए ट्रांसफर करने के नाम पर कंपनी से 60 लाख ठगे

सूरत . दुबई में अपने साथी कंपनी पार्टनर को 60 लाख रुपए दुबई करेंसी में …