पानीपत, 16 फरवरी . हरियाणा आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने निकाय चुनाव में बड़ी जीत का दावा किया है.
आगामी नगर निगम चुनावों को लेकर आप के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा में नगर निगमों, नगर परिषदों और नगर समितियों के सभी चुनाव पार्टी चुनाव चिन्ह पर लड़ रही है. आज मैं पानीपत में हूं, जहां मैंने अपने नेताओं से मुलाकात की. पानीपत में हमारे समर्थकों में काफी उत्साह है. हमने प्रत्येक वार्ड के लिए एक प्रभारी नियुक्त किया है. हम निकाय चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करेंगे. आम आदमी पार्टी सबसे कम समय में बनने वाली राष्ट्रीय पार्टी है और हम निकाय चुनाव में जीत का नया इतिहास बनाएंगे.
डॉ. सुशील गुप्ता ने दिल्ली चुनाव में हार पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस पार्टी पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता जेल में जाने से डरते हैं. वहीं आम आदमी पार्टी के नेता जेल में जाने से नहीं डरते. इसलिए कांग्रेस आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव नहीं लड़ी. हमारे पीछे सभी एजेंसियां लगाकर रखते हैं लेकिन हम निर्भीक होकर काम करते है. वहीं कांग्रेस के नेता हमेशा डरे-सहमे से रहते हैं.
विधानसभा चुनाव में मिली हार को लेकर उन्होंने कहा कि हरियाणा के अंदर दो ही वोट थी एक भाजपा को जीतने के लिए और एक भाजपा को हराने के लिए. उस समय कांग्रेस पार्टी आखिरी वक्त तक गठबंधन-गठबंधन करती रही लेकिन उनके नेताओं ने इससे इंकार कर दिया.
वहीं हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने नगर निकाय चुनाव में पार्टी की बड़ी जीत का दावा किया है. मोहनलाल बडोली ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि निकाय चुनाव को लेकर भाजपा पूरी तरह तैयार है. दिल्ली में “डबल इंजन की सरकार” बनने के बाद अब हरियाणा में “ट्रिपल इंजन की भाजपा सरकार” बनने जा रही है. लोगों का मन है कि हरियाणा में “ट्रिपल इंजन की सरकार” बननी चाहिए. जल्द ही नगर निकाय चुनाव के टिकटों की घोषणा होगी.
बीते दिनों मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा था कि भाजपा की प्राथमिकता है कि हरियाणा के सभी नगरीय क्षेत्रों में उसके उम्मीदवार जीत दर्ज करें. ऐसे में इस चुनाव में पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता मजबूती से चुनाव लड़ेंगे और पार्टी बड़ी जीत हासिल करेगी.
–
एकेएस/एएस