New Delhi, 31 जुलाई . अमेरिका के President डोनाल्ड ट्रंप के India पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने पर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने भविष्य में दोनों देशों के बीच ऐसी नीति बनाए जाने की संभावना जताई, जिससे दोनों देशों के व्यापार को और बढ़ावा मिल सके.
उन्होंने से कहा, “पूरी दुनिया में अमेरिका, India का दूसरे नंबर का ट्रेड पार्टनर है. दोनों के बीच लगभग 120 अरब डॉलर की ट्रेडिंग होती है. मुझे लगता है कि आने वाले समय में President ट्रंप ऐसी नीतियां बनाएंगे, जिससे दोनों देशों के बीच और ट्रेड बढ़े. दोनों देश के व्यापारिक घरानों, उद्योगों, छोटे उद्योगों और एमएसएमई को इससे फायदा हो. मुझे उम्मीद है कि अमेरिका की Government जो सबसे रियायती टैरिफ होगी, उसे India के लिए लागू करेगी.”
उन्होंने कहा, “अमेरिका India का दूसरे नंबर का ट्रेड पार्टनर है. दोनों देशों के बिजनेस, कंपनियां, छोटे उद्योग और कृषि हैं, दोनों को एक-दूसरे की जरूरत है. मुझे पूरी उम्मीद है कि अमेरिका सबसे अच्छा ट्रीटमेंट अगर किसी को देगा, तो वो India को देगा.”
भाजपा प्रवक्ता ने बताया, “जिन चार-पांच चीजों को India अमेरिका से आयात करता है, उसमें पेट्रोल, गोल्ड, केमिकल्स और कुछ इंजीनियरिंग उत्पाद हैं. वहीं, जो एक्सपोर्ट करता है, उसमें रत्न, रिफाइंड पेट्रोल और कृषि के उत्पाद मुख्य हैं. इन सभी ट्रेड की बदौलत आज India अमेरिका का दूसरा सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर है. मुझे उम्मीद है कि अमेरिका India के साथ ऐसी नीति अपनाएगा, जो ट्रेड फ्रेंडली हो.
दरअसल, अमेरिका के President डोनाल्ड ट्रंप ने India से होने वाले आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ और अतिरिक्त दंडात्मक शुल्क लगाने का ऐलान किया है. यह फैसला 1 अगस्त से लागू होगा. यह घोषणा ट्रंप ने अपने social media प्लेटफॉर्म ‘ट्रूथ सोशल’ पर की. ट्रंप ने कहा कि यह निर्णय India द्वारा रूस से सैन्य उपकरण और ऊर्जा खरीदने को लेकर भी लिया गया है.
ट्रंप ने कहा, “याद रखिए, भले ही India हमारा मित्र है, लेकिन वर्षों से हमने India के साथ अपेक्षाकृत बहुत कम व्यापार किया है, क्योंकि उनके टैरिफ बहुत अधिक हैं.”
–
एससीएच/एबीएम