Friday , 31 March 2023

शादी के बाद पहली होली में देवोलीना ने पति शहनावज को ऐसे लगाया रंग, देख हो जाएगा प्यार

होली का मौसम है और सभी इस त्योहार के रंग में रंगे दिखाई दे रहे हैं. आम हो या खास, सभी इसे धूमधाम से सेलिब्रेट करते हैं और सोशल मीडिया के जमाने में तस्वीरें और वीडियोज चाहने वालों के साथ शेयर करते हैं. ‘साथ निभाना साथिया’ फेम देवोलीना भट्टाचार्जी भी शादी के बाद अपनी पहली होली सेलिब्रेट कर रही हैं. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पति शहनावाज शेख को रंग लगाती हुई दिखाई दे रही हैं.

देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने 14 दिसंबर, 2022 में जिम ट्रेनर शहनावाज शेख (Shanawaz Shaikh) से शादी कर ली थी. इस बारे में बिना हो हल्ला किए एक्ट्रेस ने कोर्ट मैरिज कर सबको चौंका दिया था. क्योंकि वह पहले भी ऐसा ही प्रैंक कर चुकी थीं इसलिए लोगों को इस बारे में यकीन नहीं हो रहा था. लेकिन जब एक्ट्रेस ने खुद ऑफिशियली अनाउंसमेंट नहीं की, तब तक इस बारे में लोगों को यकीन नहीं हुआ. खैर. लंबे समय डेट करने के बाद दोनों राजी-खुशी अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं.

देवोलीना भट्टाचार्जी ने पति को लगाया गुलाल

अब होली के मौके पर देवोलीना ने एक वीडियो शेयर किया. इसमें वह गुलाल और अबीर में रंगी हुई दिखाई दे रही हैं. वहीं हाथ में उन्होंने रंग भी भर रखा है जो वो बड़े ही प्यार से जाकर पति शहनावाज के चेहरे पर मल देती हैं. एक्ट्रेस इस वीडियो को शेयर कर लिखती हैं- प्री वेडिंग शूट नहीं कर पाए तो क्या. अब सारे करूंही. सइयां हैप्पी होली. इसके साथ उन्होंने शहनावाज को टैग भी किया और रेड हार्ट इमोजी के साथ और भी प्यार वाली स्माइली पोस्ट की.

वीडियो देखने के बाद फैन्स के रिएक्शन

देवो के इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने रिएक्शन्स दिए. एक यूजर ने लिखा- माशाअल्लाह. एक ने कहा- बहुत सुंदर जोड़ा. एक ने कहा- तुम दोनों पर भगवान की कृपा बनी रहे. वहीं एक ने लिखा- आप बहुत खूबसूरत हैं. कुल मिलाकर सभी ने जमकर एक्ट्रेस की तारीफ की. कपल के लिए रेड हार्ट इमोजी की बारिश की. वहीं, देवो ने भी कमेंट सेक्शन में दोस्त विशाल सिंह को टैग किया और उनके लिए ढेर सारी रेड हार्ट इमोजी की. इसके बाद लोगों ने ये कहा- विशाल से ही शादी कर लेती इससे बहुत अच्छा है वो.

Check Also

सतीश कौशिक की पत्नी ने सान्वी का दावा किया खारिज

नई दिल्ली New Delhi . दिल्ली पुलिस ने फिल्मकार-अभिनेता सतीश कौशिक की मौत के मामले में …