दिल्ली सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में आयुष्मान योजना को मंजूरी, सीएजी रिपोर्ट सदन में होगी पेश

नई दिल्ली, 20 फरवरी . दिल्ली में गुरुवार को शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में पहली कैबिनेट बैठक हुई. दिल्ली सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में आयुष्मान योजना को मंजूरी दी गई.

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कैबिनेट के फैसलों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कैबिनेट मीटिंग हुई, उसमें हमने मुख्यतः दो बड़े एजेंडे पर चर्चा करते हुए उन्हें पास किया. दिल्ली में आयुष्मान योजना को हमने सर्वसम्मति से पारित किया है. इसके तहत 5 लाख का टॉपअप दिल्ली सरकार और 5 लाख केंद्र सरकार देगी, जो कि जल्द ही लागू किया जाएगा.

उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “पूर्व सरकार ने दिल्ली में आयुष्मान योजना को रोककर रखा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश के लिए योजना शुरू की थी, परंतु दिल्ली सरकार में आम आदमी पार्टी के चलते इसका लाभ दिल्ली को नहीं मिल पाया. हालांकि, इसे दिल्ली में लागू करने की मंजूरी कैबिनेट ने दे दी है.”

रेखा गुप्ता ने कहा कि मैं दिल्ली की जनता को बधाई देती हूं कि आपने भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाई, इसलिए दिल्ली के लोगों को अब आयुष्मान योजना का लाभ मिल पाएगा.

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “पिछली सरकार ने सीएजी की 14 रिपोर्ट सदन में पेश नहीं की थी. सदन की पहली बैठक में उन रिपोर्ट्स को पेश किया जाएगा.”

साथ ही उन्होंने मंत्रियों के विभागों के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया है. मैंने अपने पास वित्त, योजना, सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी), महिला एवं बाल विकास, सेवाएं, राजस्व, भूमि एवं भवन, सूचना एवं जनसंपर्क, विजिलेंस और प्रशासनिक सुधार विभाग रखे हैं, जो किसी अन्य मंत्री को आवंटित नहीं हैं, मैं उन्हें भी संभालूंगी.

इसके अलावा, प्रवेश साहिब सिंह वर्मा को पीडब्ल्यूडी, विधायी मामले, सूचना एवं वित्त आयोग, जल और गुरुद्वारा चुनाव विभाग मिले हैं. आशीष सूद को गृह, बिजली, शहरी विकास, शिक्षा, उच्च शिक्षा, प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा विभागों की जिम्मेदारी मिली है.

मनजिंदर सिंह सिरसा को उद्योग, खाद्य आपूर्ति, वन एवं पर्यावरण और योजना विभाग मिले हैं. रविंद्र सिंह इंद्राज को समाज कल्याण, एससी/एसटी वेलफेयर, कॉरपोरेशन, इलेक्शंस विभाग मिले हैं. कपिल मिश्रा को विधि एवं न्याय, श्रम एवं रोजगार, विकास, कला एवं संस्कृति, भाषा और पर्यटन विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

इसके साथ ही, डॉ. पंकज कुमार सिंह को स्वास्थ्य, परिवहन और सूचना तकनीक विभाग दिए गए हैं.

एफएम/एबीएम