सीएम रेखा गुप्‍ता हमले मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हमलावर के दोस्त को किया गिरफ्तार

New Delhi, 24 अगस्‍त . दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता पर हुए हमले के मामले में Police ने बड़ी कार्रवाई की. इस मामले में Police ने हमलावर के दोस्त को गिरफ्तार किया है.

Police ने हमलावर राजेश के दोस्त तहसीन को राजकोट से गिरफ्तार किया. Police के मुताबिक, इस घटना के दौरान तहसीन लगातार अपने दोस्त राजेश के संपर्क में था.

राजकोट से आरोपी के दोस्त ने उसकी सहायता करने के लिए पैसे भिजवाए थे.

Police के मुताबिक, Chief Minister आवास पर जाने से पहले राजेश Supreme court भी गया था, लेकिन Supreme court में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए वह वापस शालीमार बाग Chief Minister आवास पहुंचा. सूत्रों के मुताबिक Chief Minister पर चाकू से हमला करने की साजिश थी, लेकिन सुरक्षा को देखते हुए सिविल लाइन इलाके में ही आरोपी ने चाकू फेंक दिया था. Police आरोपी के दोस्त से भी लगातार पूछताछ कर रही है.

Police हमले के मकसद का पता लगाने के लिए आरोपी से पूछताछ कर रही है. Police यह भी जांच कर रही है कि क्या राजेश खिमजी का किसी संगठन से कोई संबंध था या उसने किसी की मदद से अपना रूट प्लान किया था.

वहीं, दिल्ली Police को एक बार फिर सीएम रेखा गुप्ता की सुरक्षा की जिम्मेदारी मिली. Chief Minister पर हमले के बाद सीएम रेखा गुप्ता के नजदीकी घेरे में सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआरपीएफ को सौंप दी गई थी. अब फिर से Chief Minister से लेकर Chief Minister के नजदीकी घेरे तक की सुरक्षा दिल्ली Police को दे दी गई है. Police के मुताबिक, दिल्ली Police को सुरक्षाकर्मियों की संख्या में इजाफा करने के लिए कहा गया है.

इससे पहले Chief Minister आवास पर ‘जनसुनवाई’ के दौरान दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर Wednesday को हमला हुआ था. हमले के एक दिन बाद Chief Minister ने Thursday को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब जनसुनवाई सिर्फ मेरे घर पर ही नहीं, बल्कि दिल्ली की हर विधानसभा में होगी.

एएसएच/