Tuesday , 21 March 2023

टिकट रिफंड के चक्कर में ऑनलाइन ठगी:ठग ने OTP और PNR पूछा,अकाउंट से 60 हजार निकाले

फाइल फोटो. - Dainik Bhaskar

सीकर के पाटन थाना इलाके में एक 54 वर्षीय शख्स के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. टिकट का रिफंड लेने के चक्कर में 54 वर्षीय शख्स ठगी का शिकार हो गया. जिसके अकाउंट से ठगों ने 60 हजार निकाल लिए. अब पीड़ित ने पाटन थाने में मामला दर्ज करवाया है.

सीकर जिले के पाटन इलाके के रहने वाले जयपाल यादव ने बताया कि उन्होंने आईआरसीटीसी के जरिए त्रिवेंद्रम से कन्याकुमारी यात्रा करने के लिए टिकट खरीदा था. लेकिन ट्रेन कैंसिल होने के कारण आईआरसीटीसी से रिफंड लेने के लिए जयपाल ने आईआरसीटीसी के कॉल सेंटर 14646 पर कॉल किया. इसके बाद रिसीवर ने जयपाल का कॉल किसी दूसरे शख्स को ट्रांसफर कर दिया. और कहा कि मेरे सीनियर मैनेजमेंट से बात कीजिए.

जब जयपाल ने उसे रिफंड के बारे में बताया. इस पर उस शख्स ने जयपाल को पीएनआर नंबर और एक ओटीपी पूछा. इसके तुरंत बाद ही फोन काट दिया. ऐसे में जयपाल को शक हुआ तो उसने तुरंत अपना एकाउंट चेक किया तो उसमें से 60 हजार निकले हुए थे. फिलहाल जयपाल की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Check Also

7 लाख नहीं, 45 लाख रुपए की हुई थी डकैती: गिरफ्तार तीनों आरोपी आज कोर्ट में होंगे पेश, हवाला के रुपए निकले तो पुलिस जब्त करेगी

सरदारपुरा बी रोड स्थित कारोबारी को घर में बंधक बनाकर डकैती करने वाले तीनों आरोपियों …