तेजस्वी यादव की नीति में सिर्फ क्राइम और करप्शन : नित्यानंद राय

Patna, 24 अगस्त . Maharashtra में राजद नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर First Information Report दर्ज होने के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है. इस मामले को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव पर जुबानी हमला किया.

नित्यानंद राय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव हमेशा गरीबों के मसीहा Prime Minister Narendra Modi के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करते हैं, जिससे बिहार की जनता की भावनाएं आहत होती हैं. Prime Minister मोदी के प्रयासों से बिहार के लगभग ढाई से तीन करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं. ऐसे में गरीबी मिटाने वाले Prime Minister को भ्रष्टाचार और अपराध में लिप्त नेता द्वारा अपशब्द कहना, गरीबों को ठेस पहुंचाना स्वाभाविक है.

उन्होंने आगे कहा कि तेजस्वी यादव बार-बार क्राइम और करप्शन फ्री Government देने की बात करते हैं, लेकिन सत्ता में रहकर उन्होंने सिर्फ अपराध और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया. बिहार की जनता भली-भांति जानती है कि ‘क्राइम और करप्शन’ राजद और तेजस्वी यादव की नीति और नियत का हिस्सा रहा है.

नित्यानंद राय ने दावा किया कि बिहार की जनता अब विकास पर भरोसा करने लगी है. लोग अपने भविष्य और बच्चों के भविष्य को लेकर गंभीर हैं. Prime Minister मोदी के सहयोग से बिहार आज विकास के रास्ते पर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि जब अपराध और भ्रष्टाचार में लिपटा हुआ व्यक्ति विकास की बात करता है, तो बिहार की जनता उसे भली-भांति पहचान लेती है.

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि 2025 में ‘घमंडिया गठबंधन’ का पूरी तरह सफाया होगा और जनता विकास की राजनीति को ही चुनेगी.

बता दें कि तेजस्वी यादव पर Saturday को Maharashtra में भाजपा विधायक मिलिंद नरोटे की शिकायत पर First Information Report दर्ज की गई है. यह मामला तेजस्वी के social media पोस्ट से जुड़ा है, जिसमें उन्होंने Prime Minister Narendra Modi को लेकर टिप्पणी की थी. आरोप है कि तेजस्वी ने एक पोस्ट में Prime Minister मोदी को ‘जुमला’ कहकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश की.

पीएसके