सिवान, 25 सितंबर . बिहार के सिवान जिले में दो घंटे के अंदर दो लोगों पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. फायरिंग की सूचना मिलने पर इलाके में हड़कंप मचा है. Police आरोपियों की तलाश में जुटी है.
पहली घटना सिवान जिले के आसाव थाना क्षेत्र के सिंहपुर की है, जहां Wednesday की देर शाम अज्ञात बदमाशों ने वीआईपी पार्टी के कार्यकर्ता राहुल साहनी को गोली मार दी. गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और Police को सूचना देकर घायल राहुल को सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें Patna रेफर कर दिया. राहुल की हालत अभी गंभीर बनी हुई है.
मामले की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे. परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले राहुल साहनी का गांव में बाइक चलाने को लेकर कुछ लोगों से विवाद हुआ था. विवाद में ही अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारी है. Police ने परिजन के बयान के आधार पर मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है.
वहीं, दूसरी घटना महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के दारोगा हाता हाइवे के पास की है, जहां सड़क पर टहलने के दौरान एक युवक को गोली मार बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए. घायल युवक की पहचान महादेवा थाना क्षेत्र के बेनसार निवासी श्रीराम सिंह के रूप में हुई है.
स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना Police को दी. सूचना मिलने पर पहुंची Police ने घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
परिजनों ने बताया कि श्रीराम का किसी से कोई विवाद भी नहीं था. वह रोज की तरह सड़क पर टहलने निकले थे. Police ने परिजनों की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Police अधिकारी ने बताया कि आसपास की cctv फुटेज से आरोपियों की पहचान की जा रही है. इनकी गिरफ्तारी के लिए टीम का भी गठन किया जा रहा है.
–
एसएके/एबीएम