श्री दरबार साहिब में अकाली दल ने की शुक्राना अरदास, लैंड पूलिंग पॉलिसी खत्म होने पर जताया आभार

अमृतसर, 28 अगस्त . संपूर्ण अकाली दल ने लैंड पूलिंग पॉलिसी खत्म होने के शुक्राने के लिए Thursday को श्री दरबार साहिब में विशेष अरदास की. पार्टी की पूरी लीडरशिप ने गुरु साहिब के दरबार में माथा टेककर अपनी कृतज्ञता व्यक्त की.

इस मौके पर शिरोमणि अकाली दल के नेता और प्रवक्ता दलजीत सिंह चीमा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “जब हमने लैंड पूलिंग के खिलाफ आंदोलन शुरू किया था, तब मोहाली के गुरुद्वारे में अरदास की गई थी. अब यह पॉलिसी बंद होने पर श्री दरबार साहिब में शुक्राना करना हमारा फर्ज है.”

चीमा ने बताया कि जब लैंड पूलिंग पॉलिसी के खिलाफ धरने शुरू हुए थे, तब पार्टी ने फैसला लिया था कि संघर्ष से पहले गुरु साहिब के दर पर अरदास जरूरी है. आज की अरदास उसी वादे को पूरा करने के लिए हुई. उन्होंने कहा, “यह सिर्फ राजनीतिक कदम नहीं, बल्कि रूहानी मजबूती और कौम की अगुवाई के लिए गुरु साहिब के सामने माथा टेकना है.”

अरदास के दौरान अकाली दल ने पंजाब में आई भीषण बाढ़ की स्थिति पर भी चिंता जाहिर की. नेताओं ने प्रार्थना की कि गुरु साहिब पूरे पंजाब पर कृपा करें और बाढ़ से प्रभावित इलाकों में लोगों को हिम्मत और सहारा मिले.

वहीं, वरिष्ठ नेताओं ने कहा, “हमारा मकसद सिर्फ चंडीगढ़ की बहाली तक सीमित नहीं, बल्कि पंजाब के हकों की रक्षा करना है. गुरु रामदास जी के दरबार में अरदास करके हम अपनी जिम्मेदारी निभाने को तैयार हैं.”

पार्टी की योजना के मुताबिक, मोर्चा मोहाली के गुरुद्वारा साहिब से शुरू होकर अमृतसर पहुंचा और अब चंडीगढ़ की ओर बढ़ेगा. चंडीगढ़ में अकाली दल पंजाब सरकार के सामने अपनी मांगें रखेगा. इस दौरान नेताओं ने जनता से अपील की कि वे पंजाब के हितों के लिए एकजुट हों.

वहीं, यात्रा में शामिल कार्यकर्ताओं का कहना था कि यह कदम पंजाब की जनता के हक और सम्मान को सुनिश्चित करने की दिशा में बढ़ाया गया है. श्री दरबार साहिब में अरदास के बाद माहौल में सकारात्मक ऊर्जा दिखी और लोगों ने इस पहल का स्वागत किया.

एसएचके/केआर