शिव की नगरी देवघर में आस्था का सैलाब, आठ दिनों में 8.7 लाख कांवरियों ने किया जलाभिषेक

देवघर, 17 जुलाई . झारखंड के देवघर स्थित बाबाधाम में 10 जुलाई से चल रहे ऐतिहासिक श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं और कांवरियों का सैलाब उमड़ रहा है. बीते आठ दिनों में अब तक कुल 8,70,053 कांवरियों ने विश्व प्रसिद्ध मनोकामना ज्योतिर्लिंग पर जलाभिषेक किया है.

देवघर के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने Thursday को प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गर्भगृह के प्रवेश द्वार और निकास द्वार के पास विशाल अरघा लगाए गए हैं, जहां कांवरिए पंक्तिबद्ध तरीके से जलार्पण कर रहे हैं. मेले में श्रद्धालुओं की जानकारी और मनोरंजन के लिए ‘शिवधुन एवं चल कांवरियां शिव के धाम’ थीम पर शिवलोक परिसर विकसित किया गया है. यहां वाटर प्रोजेक्शन लेजर शो, बाबा मंदिर और टावर क्षेत्र में थ्री-डी मैपिंग शो, 13 स्थानों पर वीआर के जरिए बाबाधाम की पौराणिक कथा दिखाई जा रही है. इसी तरह 27 स्थानों पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से वीडियो प्रस्तुति दी जा रही है.

उपायुक्त ने बताया कि मेले में 11 से 15 जुलाई तक बाबा मंदिर में 50,54,784 रुपए की आय हुई, जिसमें सबसे अधिक 38,89,080 रुपए शीघ्र दर्शन कूपन से प्राप्त हुए. मेले में 101 स्थानों पर आवासन की व्यवस्था की गई है. कोठिया टेंट सिटी में 1,500 बेड, बाघमारा टेंट सिटी में 350 बेड और आध्यात्मिक भवन में 10,000 श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 34 अस्थायी स्वास्थ्य केंद्र, 81 चिकित्सक, 449 पारा मेडिकल स्टाफ तैनात हैं. अब तक 20,188 श्रद्धालुओं का इलाज किया गया और 25,620 बच्चों को पोलियो की खुराक दी गई है.

प्रेस वार्ता में उपस्थित एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने बताया कि मेला क्षेत्र में सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. कुल 564 मजिस्ट्रेट और 9,650 पुलिस बल के अलावा 4 सीआरपीएफ कंपनियां और एनडीआरएफ की टीम तैनात हैं. मेला क्षेत्र की निगरानी के लिए 765 सीसीटीवी कैमरे, 200 एआई कैमरे और 10 ड्रोन कैमरे लगाए गए हैं. सुरक्षा प्रबंधन के लिए 21 अस्थायी ओपी, 13 यातायात ओपी बनाए गए हैं, जहां एटीएस, बम डिस्पोजल, डॉग स्क्वायड, क्यूआरटी की भी तैनाती की गई है.

एसएनसी/एबीएम