Tuesday , 21 March 2023

स्कूल में प्रिंसिपल ने की थी रणबीर कपूर की धुलाई, बाल पकड़कर और कान खींचकर लगाए थे दो तमाचे

एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म तू झूठी मैं मक्कार को लेकर बिजी है. ये लव रंजन की फिल्म है जिसमें वह श्रद्धा कपूर के अपोसिट नजर आएंगे. इस फिल्म के प्रचार प्रसार के लिए वह द कपिल शर्मा शो में नजर आएंगे. यहां वह अपने स्कूल दिनों के किस्सों को शेयर करने वाले हैं. उन्होंने बताया कि कैसे एक बार उन्हें प्रिंसिपल ने जोरदार तमाचा मारा था. इस घटना के बारे में रणबीर कपूर के फैंस सुनकर हैरान रह गए. इसके अलावा रणबीर ने ये भी बताया कि बेटी राहा का चेहरा किससे मिलता है. आइए आपको रणबीर कपूर का वीडियो दिखाते हैं.

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने कहा मेरी क्लास चल रही थी. वो क्लास बहुत बोर थी. तो मैं चुपके से क्लास से बाहर निकला. मैं घुठने के बल पर रेंग-रेंगकर बाहर निकल रहा था. जैसे ही क्लास से बाहर आया और मैंने ऊपर देखा तो मेरा प्रिंसिपल खड़ा था. उसने मेरे कान से पकड़ा और मुझे थप्पड़ मारा. मेरे बाल पकड़े. फिर पूछा कि तुम ये क्या कर रहे थे. तब कपिल शर्मा भी उनकी टांग खींचते हैं कि ये तो उन्हें थप्पड़ मारने से पूछना था.

कपिल और अर्चना खूब हंसे

रणबीर कपूर के क्लास वाले किस्से को सुन अर्चना पूरन सिंह और कपिल शर्मा (Kapil Sharma) जोर जोर से हंसने लगते हैं. वहीं रणबीर के फैंस के लिए भी काफी फनी किस्सा रहा ये. वहीं रणबीर कपूर बेटी राहा कपूर को लेकर भी खास बात करते हैं. वह बहुत ही इंट्रस्टिंग है.

बेटी राहा का चेहरा किससे मिलता है

रणबीर कपूर ने कहा कि जब से राहा पैदा हुई हैं. तो जितने भी रिश्तेदार आते हैं सब बताते हैं कि राहा किसके जैसी दिखती हैं. कभी आलिया (Alia Bhatt) की फैमिली मेंबर और मेरे फैमिली मेंबर सब कंफ्यूज है कि राहा का चेहरा आलिया जैसा दिखता या मेरा जैसा. बस अच्छी बात ये है हम दोनों से ही बिटिया का चेहरा दिखता है.

Check Also

गैंगस्टर लॉरेंस बोला- सलमान को मारना जीवन का टारगेट: रावण से भी बड़ा है सलमान का अहंकार, समाज के मंदिर में जाकर मांग ले मांफी

कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने एक बार फिर जेल से लाइव आकर एक न्यूज चैनल …