झारखंड में भाजपा की ‘परिवर्तन यात्रा’ के जवाब में झामुमो-कांग्रेस ने ‘मंईयां सम्मान यात्रा’ निकाली

रांची, 23 सितंबर . झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भले नहीं हुआ हो, लेकिन चुनावी यात्राओं का अभियान तेज हो गया है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 21 सितंबर से पूरे राज्य में ‘परिवर्तन यात्रा’ शुरू की है. इसके जवाब में राज्य की सत्तारूढ़ झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन ने सोमवार से ‘मंईयां सम्मान यात्रा’ का आगाज किया.

भाजपा की ‘परिवर्तन यात्रा’ की शुरुआत करने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झारखंड आए. उन्होंने संथाल विद्रोह के शहीद सिदो-कान्हू की धरती साहिबगंज जिले के भोगनाडीह गांव से यात्रा की शुरुआत की. इसके बाद अलग-अलग प्रमंडलों से निकाली गई यात्राओं में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, शिवराज सिंह चौहान, हिमंत बिस्वा सरमा, मोहन यादव जैसे नेताओं की सभाएं हो चुकी हैं.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व सीएम चंपई सोरेन, झारखंड विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता अमर कुमार बाउरी सहित तमाम प्रमुख नेता भी जगह-जगह रैलियों को संबोधित कर रहे हैं. भाजपा नेता यात्रा के दौरान राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठ, कांग्रेस-झामुमो के परिवारवाद, झारखंड के सत्तारूढ़ गठबंधन के भ्रष्टाचार, चंपई सोरेन और सीता सोरेन सरीखे आदिवासी नेताओं के अपमान और हेमंत सोरेन सरकार की नाकामियों के मुद्दे प्रमुखता से उठा रहे हैं.

दूसरी तरफ, सत्तारूढ़ गठबंधन झामुमो-कांग्रेस-राजद ने सोमवार से ‘मंईयां सम्मान यात्रा’ का आगाज किया. खास बात यह है कि इस अभियान की कमान तीन महिला चेहरों हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के अलावा मंत्री बेबी देवी और दीपिका पांडेय सिंह को सौंपी गई है.

सोमवार को गढ़वा अनुमंडल के बंशीधर नगर में यात्रा के तहत पहली सभा हुई. इसी जिले के रमना और मेराल में भी सभाएं आयोजित हुईं. कल्पना सोरेन ने सभा को संबोधित करते हुए भाजपा को सीधी चुनौती दी.

उन्होंने कहा कि अगर उसमें दम है तो वो झारखंड में चल रही गठबंधन सरकार की योजनाओं को रोककर दिखाएं. झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने जितनी कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं, उसकी बदौलत वह फिर से सत्ता में आएगी.

मंत्री बेबी देवी, दीपिका पांडेय सिंह और मिथिलेश ठाकुर ने भी सभाओं को संबोधित किया. इस यात्रा का पहला चरण 25 सितंबर को समाप्त होगा. इसके बाद यात्रा राज्य के दूसरे प्रमंडलों में भी पहुंचेगी.

एसएनसी/एबीएम