राजस्थान में अशोक गहलोत के करीबी सहयोगी, दो पूर्व मंत्रियों सहित 25 कांग्रेसी नेता भाजपा में शामिल

जयपुर, 10 मार्च . राजस्थान में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी सहयोगी व पूर्व कृषि मंत्री लालचंद कटारिया सहित 25 कांग्रेस नेता यहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सी.पी. जोशी की उपस्थिति में भगवा पार्टी में शामिल हो गए.

भाजपा में शामिल होने वालों में पूर्व विधायक रिछपाल सिंह मिर्धा और विजयपाल सिंह मिर्धा नागौर के प्रमुख जाट नेता हैं.

तीन पूर्व मंत्रियों सहित आधा दर्जन से अधिक वरिष्ठ नेता भाजपा में शामिल हुए. सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं ने इसकी पुष्टि की.

पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के करीबी माने जाने वाले पूर्व मंत्री खिलाड़ी लाल बैरवा और पूर्व गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव भी पार्टी में शामिल हुए.

बैरवा ने कहा कि वह पीएम मोदी के विजन को देखते हुए भाजपा में शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा, “मैं एससी आयोग का अध्यक्ष था. फिर मैं डेढ़ साल तक सीएम गहलोत से कहता रहा कि आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया जाए.”

उन्होंने कहा कि एससी की आबादी सिर्फ 18 फीसदी है. लेकिन कांग्रेस एससी-एसटी को अपनी कठपुतली मानती है. भाजपा ने उदाहरण पेश करते हुए दलित कानून मंत्री बनाया.

इन नेताओं के भाजपा में शामिल होने के दौरान मंच पर केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव, डिप्टी सीएम दीया कुमारी, राजेंद्र राठौड़, अलका गुर्जर और विजया रहाटकर समेत कई भाजपा नेता मौजूद रहे.

भाजपा में शामिल होने वाले तीन पूर्व मंत्रियों और दो जाट नेताओं के अलावा आलोक बेनीवाल, रामपाल शर्मा, रामनारायण किसान, अनिल व्यास, ओंकार सिंह चौधरी, गोपाल राम कुकना, अशोक जांगिड़, प्रिया मेघवाल, सुरेश चौधरी, राजेंद्र पारसवाल, शैतान सिंह मेहरड़ा, रामनारायण झाझड़ा, जगन्नाथ बुरडक, करमवीर चौधरी, कुलदीप ढेवा, बच्चू सिंह चौधरी, रामलाल मीणा, महेश शर्मा, रणजीत सिंह और मधुसूदन शर्मा शामिल हैं.

एकेजे/