– सड़क पर गिरे आईफोन को 2 घंटे इंतजार कर वापस लौटाया
पूर्णिया . बिहार (Bihar) के पूर्णिया के एक रिक्शा चालक की ईमानदारी की मिशाल पेश की है. दरअसल, रिक्शाचालक तैयब को रिक्शा चलाने के दौरान ही एक जगह पर आईफोन गिरा हुआ मिला. रिक्शा चालक उस फोन वाले के इंतजार में घंटो मोबाइल लेकर बैठा रहा ताकि मोबाइल के मालिक को वह सही सलामत उनका कीमती आईफोन दे सके. तैयब ने कहा कि पूर्णिया के जेल चौक के पास उन्हें एक गिरा हुआ मोबाइल मिला. उनको मोबाइल चलाना नही आता है जिस कारण वह वहां मोबाइल के मालिक के इंतजार में करीब दो घंटे तक बैठे रहे. ईमानदारी उन पर इतनी सवार थी कि इस दौरान उसे अपना रिक्शा चलाकर कमाई करने की भी सूधि नही रही. तैयब ने कहा कि अगर वह रिक्शा लेकर चले जायेंगे तो मोबाइल उनके मालिक तक कैसे पहुंचेगा. करीब दो घंटे बाद मोबाइल के मालिक वहां पहुंचे तो रिक्शा चालक ने सही सलामत उन्हें उनका कीमती आईफोन सौंप दिया. फोन के मालिक ने उन्हें धन्यवाद देते हुये कहा कि वह खाना खाने होटल (Hotel) आये थे, इसी दौरान उनका आईफोन गिर गया था लेकिन गरीब रिक्शा चालक की ईमानदारी के कारण उनका मोबाइल मिल गया. जानकारी के अनुसार, रिक्शा चालक तैयब कृत्यानंद नगर के सौंसा का निवासी हैं. उनकी ईमानदारी की हर कोई तारीफ कर रहे हैं.