अमृतसर, 16 मार्च . पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार के तीन साल पूरे होने पर पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को श्री हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) में जाकर माथा टेका. इस मौके पर उन्होंने भगवान से पंजाब की खुशहाली और प्रगति की कामना की और सभी के लिए आशीर्वाद मांगा.
इस दौरान, एसजीपीसी (शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी) के अधिकारियों ने अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान का स्वागत किया और उनका सम्मान किया.
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज से तीन साल पहले 2022 में पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी थी. हम इस दिन भगवान का शुक्रिया अदा करने आए हैं. हमने प्रण लिया था कि पंजाब को नशामुक्त बनाएंगे, शिक्षा में सुधार करेंगे, स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्टता लाएंगे और बिजली और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में भी बड़े बदलाव करेंगे. तीन साल बाद हम गुरु साहिब का धन्यवाद करने आए हैं.
उन्होंने आगे कहा कि यह कोई एक मुख्यमंत्री या कैबिनेट का प्रण नहीं था, बल्कि यह पूरे पंजाब का प्रण था. हम चाहते थे कि पंजाब एक रंग-बिरंगा राज्य बने, जहां हर किसी को अवसर मिले और हर क्षेत्र में विकास हो. हमने यह भी प्रण लिया था कि हम नशे के खिलाफ सख्त कदम उठाएंगे और हम इसी दिशा में काम कर रहे हैं. भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी कार्रवाई लगातार जारी है, चाहे वह तहसील कार्यालय हो या कोई अन्य सरकारी दफ्तर.
इस दौरान आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आप के समर्थन के लिए पंजाब की जनता का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का उद्देश्य हमेशा से लोगों के लिए काम करना रहा है. केजरीवाल ने आगे दावा किया कि पंजाब में और भी बड़े बदलाव आएंगे, जिससे राज्य के लोग समृद्ध और खुशहाल होंगे.
उल्लेखनीय है कि पंजाब की आम आदमी पार्टी ने तीन साल पहले यानी 2022 में पंजाब की 117 में से 92 सीटों पर जीत दर्ज कर सरकार बनाई थी.
–
पीएसके/