प्रयागराज में महिलाओं ने पीएम मोदी की प्रचंड जीत के लिए किया भजन कीर्तन

नई दिल्ली, 22 मई . लोकसभा चुनाव के पांच चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं. छठे चरण में उत्तर प्रदेश की प्रयागराज सीट के लिए भी वोट डाले जाएंगे. ऐसे में सभी सियासी दलों के दिग्गज नेता ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं.

इसी बीच प्रयागराज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के लिए अतरसुइया स्थित प्राचीन बाबा शंभूनाथ मंदिर में महिलाओं ने भजन-कीर्तन किया. इसमें कई लोग शामिल हुए.

महिलाओं ने भगवान भोलेनाथ और माता दुर्गा से पीएम नरेंद्र मोदी की रिकॉर्ड जीत के साथ तीसरी बार सत्ता में आने की कामना की. महिलाओं ने महिला कल्याण योजनाओं और महिला सशक्तीकरण की दिशा में मोदी सरकार के प्रयासों की सराहना की.

स्थानीय महिला ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की जीत के लिए मंदिर में भजन-कीर्तन किया गया. मोदी सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा, शिक्षा के क्षेत्र और देश के विकास के लिए बहुत कुछ किया है. हमारे इलाके में एक सरकारी स्कूल को बनवाया. ऐसा पहले कभी नहीं था, बच्चे स्कूल में पढ़ने जाते थे, लेकिन, आज तक किसी ने नहीं किया है. हमने देवी मां से प्रार्थना की है कि पीएम मोदी जीत की हैट्रिक लगाएं और 400 पार का लक्ष्य भी पूरा करें.

एक अन्य महिला ने कहा कि पीएम मोदी के तीसरी बार जीतने और 400 पार सीटें पाने के लिए भजन कीर्तन किया. पीएम मोदी हमारे परिवार का हिस्सा हैं और वह भी हमें अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं.

दूसरी महिला ने बताया कि पीएम मोदी ने देश के विकास के लिए बहुत काम किए है. भगवान भोले की कृपा से नरेंद्र मोदी ही चुनाव जीतेंगे.

इससे पहले वाराणसी में नमामि गंगे की महिला सदस्यों ने चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी की जीत के लिए गाय घाट पर मां गंगा की पूजा-अर्चना की. महिला सदस्यों ने गायघाट पर हाथ में पीएम मोदी की फोटो लेकर आरती की. वहां मौजूद अन्य लोग ‘मैं हूं मोदी का परिवार’ और ‘तीसरी पारी तीसरी आर्थिक महाशक्ति’ के पोस्टर लेकर खड़े दिखे. सभी लोगों चुनाव में पीएम मोदी की जीत की मनोकामना की.

काशी के लोगों ने भी पीएम मोदी के समर्थन और मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दशाश्वमेध घाट पर अभियान चलाया था, जिसमें लोगों ने ‘हर दिल में मोदी’ टीशर्ट पहनकर सबको मतदान के लिए प्रेरित किया. इसके साथ ही काशीवासियों ने पीएम मोदी को वोट देने की भी अपील की.

एसके/