पटना में पुलिस ने वांछित अपराधी को सहयोगी के साथ किया गिरफ्तार, पेन पिस्तौल सहित कई हथियार बरामद

पटना, 10 जुलाई . बिहार के पटना जिले के दीघा थाना क्षेत्र में पुलिस और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर एक वांछित अपराधी ओम कुमार उर्फ यथार्थ कुमार को सहयोगी के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने उनके पास से पेन पिस्तौल समेत कई अवैध हथियार भी जब्त किए हैं.

पुलिस का दावा है कि अपराधी एक व्यक्ति की हत्या की योजना बना रहे थे. ‎

‎पुलिस के मुताबिक, एसटीएफ को तकनीकी सूचना प्राप्त हुई कि कुछ अपराधकर्मी दीघा थाना क्षेत्र में इकट्ठा हुए हैं और किसी मोंटी सरकार नाम के व्यक्ति की हत्या करने की योजना बना रहे हैं.

उक्त सूचना के आधार पर पुलिस और एसटीएफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए योजना में शामिल अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर हत्या की घटना को विफल कर दिया. ‎ ‎

एक अधिकारी ने बताया कि Thursday को बिहार एसटीएफ की विशेष टीम एवं पटना जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पटना जिला के अपराधकर्मी ओम कुमार उर्फ यथार्थ कुमार और अंकित कुमार को अवैध हथियारों के साथ दीघा थाना क्षेत्र से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है. ‎

गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर पटना के नौबतपुर के बड़की कोपा गांव के रहने वाले पप्पू कुमार के नौबतपुर स्थित घर पर छापेमारी की गई, जहां से पुलिस ने कई अवैध हथियार बरामद किए. पुलिस ने बताया कि बरामद किए गए हथियारों में तीन पिस्तौल, एक पेन पिस्तौल, छह मैगजीन, 131 चक्र 7.65 एमएम कारतूस, चार चक्र पेन पिस्तौल कारतूस, दो चक्र .32 बोर कारतूस, एक चक्र 303 बोर कारतूस के अलावा चाकू और खंजर शामिल हैं. ‎

‎उल्लेखनीय है कि पिछले महीने यानी जून में अपराधी ओम कुमार उर्फ यथार्थ कुमार द्वारा लोगों में दहशत फैलाने के लिए अटल पथ पर हवाई फायरिंग कर एक वीडियो वायरल किया गया था. इस संदर्भ में पाटलिपुत्रा थाना कांड संख्या 227/25 दर्ज है. ‎

‎पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है और अन्य जानकारी प्राप्त कर रही है. ‎

‎– ‎

‎एमएनपी/एबीएम