भुवनेश्वर, 2 सितंबर . ओडिशा के Chief Minister मोहन चरण माझी ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) द्वारा शैक्षणिक वर्ष 2025-26 से दो नए मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी दिए जाने पर प्रसन्नता जताई है. उन्होंने Prime Minister Narendra Modi और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा का आभार भी व्यक्त किया.
दो नए मेडिकल कॉलेज में तालचेर का पबित्र मोहन प्रधान मेडिकल कॉलेज और कंधमाल का राजकीय मेडिकल कॉलेज, फूलबनी शामिल हैं, जहां प्रत्येक में 100 एमबीबीएस सीटें मंजूर की गई हैं.
Chief Minister ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “ओडिशा की जनता की ओर से, मैं Prime Minister Narendra Modi और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं. यह ऐतिहासिक कदम चिकित्सा शिक्षा के नए रास्ते खोलेगा और तालचेर, कंधमाल व पूरे ओडिशा में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करेगा.” उन्होंने कहा कि यह निर्णय किफायती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं तक लोगों की पहुंच बढ़ाएगा.
यह मंजूरी ओडिशा के लिए स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. नए मेडिकल कॉलेजों से न केवल चिकित्सा शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता भी बढ़ेगी. खासकर कंधमाल जैसे आदिवासी बहुल क्षेत्रों में यह कदम स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने में मील का पत्थर साबित होगा.
तालचेर और फूलबनी में मेडिकल कॉलेज शुरू होने से स्थानीय युवाओं को चिकित्सा शिक्षा के अवसर मिलेंगे, जिससे क्षेत्र में डॉक्टरों की कमी को दूर करने में मदद मिलेगी.
माझी ने इस कदम को ओडिशा के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम बताया. उन्होंने कहा, “यह पहल न केवल शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार लाएगी, बल्कि रोजगार सृजन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी प्रोत्साहन देगी. ओडिशा सरकार इस दिशा में केंद्र के सहयोग से और अधिक स्वास्थ्य परियोजनाओं को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है.”
बता दें कि यह कदम ओडिशा के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि मानी जा रही है, जो स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में नई संभावनाएं खोलेगी.
–
एससीएच/डीएससी