उत्तर पूर्वी दिल्ली में महिला की चाकू मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

नई दिल्ली, 17 फरवरी . उत्तर पूर्वी दिल्ली में गोकुलपुरी थाना क्षेत्र में 28 वर्षीय महिला की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. मृतक महिला की मां और बहन ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने उसकी हत्या की है. उसने पहले भी ऐसा करने की कोशिश की थी. उनकी शादी 10 साल पहले हुई थी, उनके दो बच्चे हैं और उनका तलाक होना था, लेकिन उससे पहले ही उसने उनकी बेटी की हत्या कर दी.

पुलिस के अनुसार, मृतक महिला की पहचान पूजा के रूप में हुई है. पूजा का पति हर्ष गोयल फरार है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. पुलिस के मुताबिक, सुबह 9:08 बजे कॉल आई थी कि एक महिला को चाकू मार दिया गया है. पुलिस जौहरीपुर पुलिया पर मौके पर पहुंची तो देखा कि वहां खून पड़ा था और घायल महिला को जग प्रवेश चंद्र अस्पताल पहुंचाया गया था. मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया. पुलिस जब अस्पताल पहुंची तो डॉक्टर ने बताया कि महिला की मौत हो चुकी है.

मृतका की बहन अनीता ने को बताया कि मेरी बहन पूजा अपने पति से बहुत परेशान थी. हम एक या दो दिन में कोर्ट में तलाक के लिए केस डालने वाले थे. इससे पहले ही उसने पूजा की हत्या कर दी. उसने धमकी दी थी कि मैं खुद मर जाऊंगा या उसे मार दूंगा. अभी दस दिन पहले ही उसने उसे बहुत मारा था. हमने करावल नगर थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है.

मृतका की मां मंजू गुप्ता ने मीडिया को बताया कि मेरी बेटी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. बेटी के पति ने उसकी हत्या की है. दस साल पहले पूजा की शादी हुई थी, उसके दो बच्चे हैं. उसका पति उसे बहुत मारता था. इस वजह से मेरी बेटी उसके साथ रहना नहीं चाहती थी. उसने मुझे सुबह करीब दस बजे कॉल की और फिर फोन बंद कर दिया.

जौहरीपुर की निवासी मंजू गुप्ता ने आगे बताया कि मुझे पूरा शक है कि मेरे दामाद ने ही मेरी बेटी की हत्या की है. हमने पुलिस को भी यही बताया कि दामाद ने ही उनकी बेटी की हत्या की है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

एफजेड/