पटना, 6 मार्च . बिहार के नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया है. पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी है. इस महिला की निर्मम तरीके से हत्या की गई है. शव के तलवे में भी कीलें ठोकी मिली हैं. इस मामले को लेकर विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में अपराधियों की बहार है.
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं अपराधियों को छुड़वाते हैं. वे खुद नियम बनवाते हैं कि अपराधी जेल से बाहर कैसे आएं.
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा से एक युवती के तलवे में नौ कीलें ठोककर हत्या करने की सूचना मिली है. यह घटना दुखद और काफी चिंतित करने वाली है. सरकार हत्यारों की पहचान कराकर जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलाने की गारंटी करे.
उन्होंने कहा कि महिला सशक्तीकरण के बड़े-बड़े दावे करने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में महिला उत्पीड़न की घटनाओं में काफी बढ़ोतरी हुई है. प्रतिदिन हत्या, अपहरण, बलात्कार, लूट की घटनाएं घट रही हैं. विधि-व्यवस्था चौपट हो गई.
मामले पर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नालंदा जिले के सरथा पंचायत के बहादुरपुर गांव के पास खेत से एक महिला का शव बरामद किया गया है. आशंका है कि किसी ने निर्ममतापूर्वक महिला की हत्या कर शव को फेंक दिया है. इस महिला की उम्र करीब 25 से 30 वर्ष के बीच है. शव के दोनों पैरों के तलवे में कुछ कीलें गड़ी थीं और गर्दन पर राख का निशान था. इतना ही नहीं, हाथ में स्लाइन चढ़ाने का ड्रिप लगा हुआ था.
अधिकारी ने बताया कि शव की अब तक पहचान नहीं हो पाई है. इसकी सूचना आसपास के जिलों को भी दी गई है. घटनास्थल का निरीक्षण जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी किया है. इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है.
–
एमएनपी/एबीएम